Ezgway

Valentine Day Shayari 2023 Hindi- वैलेंटाइन डे स्टेटस इमेजिस, कोट्स विशेस

Valentine Day Shayari Status Quotes Images 2023 In Hindi:- वैलेंटाइन डे का दिन हर कपल के लिए बहुत ख़ास दिन होता है इस दिन सभी प्रेमी आपस में अपने प्यार का इजहार करते हैं और आपस में सरप्राइज गिफ्ट देकर अपने प्यार को प्रकट करते हैं। वैलेंटाइन डे के दिन को लोग लोग अलग अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते है और यह दिन 14th फरवरी को मनाया जाता है। इसलिए इसे प्यार का त्यौहार भी कहते है।

अगर आप पुरे वैलेंटाइन वीक के दौरान अपने प्‍यार का इजहार अपने लव पार्टनर से नहीं कर पाए हैं, तो वैलेंटाइन डे से अच्‍छा मौका आपको फिर नहीं मिलेगा। इसलिए हम Valentine Day के लिए कुछ बेहतरीन Valentine Day Shayari, Quotes, SMS, Messages, Love Shayari Images Photo, Wishes आदि लेकर आये है जिन्हे आप अपने पार्टनर, प्रेमी या प्रेमिका को रोमांटिक अंदाज़ में भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है।

बहुत से प्रेमी इस दिन अपने प्यार से दूर होते हैं तो वो अपने पार्टनर के साथ FB/Whatsapp पर Valentine day Romantic Love Shayari, Happy Valentine day Messages, Happy Valentine’s Day Wishes Images In Hindi 2023 शेयर करके अपना वैलेंटाइन डे सेलब्रैट करते हैं। हमने यहां पर बेहतरीन वैलेंटाइन डे पर शायरी फोटो सहित शेयर की है जिनका इस्तेमाल आप अपने लव को वेलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं।

लोग कहते है की प्यार करना आसान है पर अपने प्यार का इजहार करना बहुत ही कठिन। लेकिन यह उतना भी मुश्किल नहीं, जितना लोग कहते हैं। अगर आपको किसी से सच्ची मोहब्बत है और आप इजहार करने के लिए आपको सही मौके की तलाश कर रहे है तो वैलेंटाइन डे से अच्‍छा मौका दूसरा नहीं है। इसलिए इसे प्यार करने वालो का दिन कहते है।

यहाँ हम Best Valentine day Shayari in Hindi का Top and best New Collection लेकर आए हैं जिसे आप अपनी Girlfriend & Boyfriend या अन्य किसी प्रिय के साथ शेयर करके उनको वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दे सकते हो। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर आप भी इन तस्वीरों और शायरियों के जरिए प्यार का इजहार कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे की बधाई दे कर अपने पार्टनर का दिन खास बना सकते है।

 

Valentine Day Shayari 2023 Hindi- वैलेंटाइन डे स्टेटस इमेजिस, कोट्स विशेस
वैलेंटाइन डे शायरी कोट्स SMS विशेस स्टेटस इन हिंदी इमेज 2023




Valentine Day Shayari Status Quotes Images 2023 In Hindi

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मकाम मिल गया,

जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गया।

जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण,

वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिल गया।

Happy Valentine Day 2023

 

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

Happy Valentines Day 2023

 

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम

कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।

वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,

तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।

Happy Valentine’s Day 2023




लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,

आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,

जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,

मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।

Happy Valentine’s Day Sweetheart

 

प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,

हमारा प्रेम कभी कम ना हो।

यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,

कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।

Happy Valentine Day My Love

Valentine Day Romantic Love Shayari In Hindi Images 2023
वैलेंटाइन डे रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी इमेज 2023




Valentine Day Romantic Love Shayari In Hindi 2023

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए

मगर करीब है हर पल के लिए

कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए

जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023

 

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,

अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें

इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने

धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव

 

एक अदा आपकी दिल चुराने की,

एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,

चेहरा आपका चाँद सा,

और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023

 

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,

तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,

मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,

तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।

Happy Valentines Day My Love

 

तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,

ऐसा मैं कुछ आज करुं

ना होने दू कभी मोहब्बत कम

इतना जी भर कर तुझे प्यार करू

Happy Valentine’s Day 2023

Romantic Valentine's Day Wishes Status For Love In Hindi Images Photo
Romantic Valentine’s Day Wishes Status For Love In Hindi Images Photo




2 Line Valentine Day Shayari Images 2023

मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,

तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या

Happy Valentines Day।।

 

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..

हैप्पी वैलेंटाइन डे

 

अच्छा लगता है आपका नाम मेरे नाम के साथ,

जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।

 

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,

हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।

 

मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर,

क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम…

Happy Valentines Day 2023

 

शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,

उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया

Happy Valentines Day 2023

 

तेरी यादों ने इस तरह बसा रखा है मुझ में इक शहर

कहीं भी जाऊं वीरानियाँ नसीब नहीं होती

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023




14 फरवरी वैलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी 2023

अगर तू अपनी जिंदगी का मेहमान हमें बना ले,

तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,

फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,

अगर तू अपनी जिन्दगी में रूह में बसा ले।

Happy Valentines Day

 

किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।

सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है

आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,

आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।

Happy Valentine’s Day

 

आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है

कह न पाना हमारी मज़बूरी है

आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को

क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है

 

जीने के लिए जान जरुरी हैं ।

हमारे लिए तो आप जरुरी हैं ।।

मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..।

आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं ।।

Happy Valentine Day

 

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,

सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..

Happy Valentine Day My Love

Happy Valentine's Day Wishes SMS 2023 Hindi Photo Images
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे विशेस स्टेटस शायरी 2023 इन हिंदी इमेज




हैप्पी वैलेंटाइन डे स्टेटस शायरी इमेजिस 2023 हिंदी

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,

वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,

कभी तो समझो मेरी खामोशी को,

वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।

Happy Valentine’s Day 2023

 

जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,

अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,

सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,

मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।

Happy Valentine Day 2023

 

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें

अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,

इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम

अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें…

Happy Valentine Day My Sweetheart

 

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023

 

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए

मगर करीब है हर पल के लिए

कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए

जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? क्या है इसकी कहानी




गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शायरी कोट्स स्टेटस इमेज 2023

Happy Valentine’s Day Wishes SMS 2023 Hindi

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है

जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है

ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले

मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

 

उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,

दिल के जजबाद की आवाज नहीं होती,

आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ

मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…

Happy Valentine Day

 

दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे

मुहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे वादा है तुमसे,

दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे

 

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है

इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है।

उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,

फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है।।

 

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी।

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।।

Valentine's Day Wishes Images In Hindi 2023
Valentine’s Day Wishes Images In Hindi 2023




Valentine’s Day Wishes Images In Hindi 2023

वो प्यारी सी हसी वो उसका खिलखिलाना,

बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना,

जो देखूँ मैं उसको, तोह उसका शरमाना,

मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना|

 

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए

तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए

जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए

मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए

 

महक सी जाती हो रातों में

जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो

यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं

जब तुम रूबरू सामने आती हो

 

आज मैं ये इजहार करता हूँ

जान भी तुझपर निसार करता हूँ

बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ

मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ

 

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,

एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,

जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,

कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

2 Line Valentine Day Shayari Images 2023
2 लाइन वैलेंटाइन डे Whatsapp & FB स्टेटस शायरी इन हिंदी




Romantic Valentine’s Day Wishes Status For Love In Hindi

आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,

आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,

तोड़ कर हद में आज सारी,

अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।।।

Happy Valentine Day

 

बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,

इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,

पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,

पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई।।।

 

तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,

तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।

बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,

इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ।।

Happy Valentine’s Day

 

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,

इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,

यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,

आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।।।

Happy Valentine Day 2023

 

मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है,

कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,

यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आँसू हैं,

जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है…।

I Wish You A Happy Valentine Day My Love

 

ये भी पढ़े

  1. ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाए?
  2. ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
  3. शेयर मार्केट कैसे काम करता है?



निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Valentine Day Shayari 2023 Hindi की पोस्ट अच्छी लगी होंगी जिसमे आपको Happy Valentine Day Images 2023 In Hindi, Romantic Valentine Day Wishes, Happy Valentine Day Love SMS, Valentine’s Day Wishes Messages, 2 Line Valentine Day Romantic Shayari, Happy Valentine’s Day Wishes Status 2023 In Hindi Images और भी बहुत से हैप्पी वैलेंटाइन डे कोट्स, विशेस, Images, फ़ोटो, SMS आदि देखने को मिलें।

जिन्हें आप अपने जानने वालो, चाहने वालो और परिवार के साथ शेयर कर उन्हें Happy Valentine Day 2023 In Advance की शुभकामनाएं दे सकते है। आशा करते है आपको इसमें बहुत से Quotes, Messages, Happy Valentine’s Day Images 2023 पसंद आई होंगी तो आप हमे नीचे कमेंट करके अवश्य बताए तथा इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।

“हमारी और से आपको हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं” 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *