Ezgway

MS Office 2007 Kya Hai In Hindi- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 की पूरी जानकारी

MS Office 2007 Kya Hai In Hindi? माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 की पूरी जानकारी:- दोस्तों अगर आपने कभी Computer प्रयोग किया है या भविष्‍य में कभी करने वाले हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा की हमलोग अपने-अपने कंप्यूटर पर कई तरह के कार्य करते है जिसके लिए अपने कंप्यूटर में कार्य के अनुकूल कई अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रखना पड़ता है उन्ही में से एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है एमएस ऑफिस।

इस सॉफ्टवेयर का यूज़ दैनिक लेन-देन के हिसाब-किताब करने के लिए बनाया गया है जो हर अलग-अलग एप्लीकेशन का यूज़ अलग-अलग काम के लिए यूज़ किया जाता है। तो चलिए जानते है MS Office क्या है? के बारे मे विस्तार से-

 

MS Office 2007 Kya Hai In Hindi- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 की पूरी जानकारी
MS Office 2007 Kya Hai In Hindi- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 की पूरी जानकारी




माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 क्या है? What is MS Office 2007 In Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 आपके व्यापार और व्यक्तिगत जानकारी को संभालने के लिए एक व्यापक टूलकिट प्रदान करता है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 में मज़बूत Applications का समूह उपलब्ध कराता है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक Letter बना रहे हैं, तो आपको text को फॉर्मेटिंग करने वाले कमांड के साथ कार्य करने की आवश्यकता हो सकती है। यदि आपको कुल खरीदारी के आंकड़े चाहिए, तो आपको Automatic तरीके से नंबर जोड़ने की आवश्यकता होगी।

MS Office 2007 आपको इन परिदृश्यों में से प्रत्येक और अधिक को संभालने में सक्षम बनाने के लिए Application प्रदान करता है। आसान शब्दों में कहे तो MS Office एक General Purpose Software है जो Office, Home, Student तथा General Professional के कार्यों को करने के काम में आता है। जो एक साधारण कंप्यूटर यूजर से लेकर एडवांस यूजर तक की बेसिक जरुरत को पूरा करता है। एमएस ऑफिस का यूज़ पर्सनल कंप्यूटर यूजर से लेकर बड़ी-बड़ी आर्गेनाइजेशन भी करती है।

यह कई भाषाओं में विश्व स्तर पर उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग Document बनाने, Spreadsheet बनाने, Presentation बनाने तथा Database Management इत्यादि के लिए किया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट आफिस, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कई डेस्कटॉप Applications और Services को उपलब्ध कराता है। MS Office द्वारा प्रदान किए गए कुछ एप्लिकेशन MS Word, MS Excel और MS PowerPoint हैं। ऑफ़िस 2007 ने एक नया यूजर इंटरफेस और docx, xlsx, pptx जैसे नए ऑफ़िस XML दस्तावेज फॉर्मेट से परिचय कराया।

Microsoft Office पहले से सुविधाओं से युक्‍त था, किन्‍तु इसके 2007 वर्जन में इसके मूलभूत लुक और सुविधाओं में क्रान्तिकारी बदलाव किया गया, जिससे यह पहले से भी ज्‍यादा सरल और तेज बन गया। इसमें पहली बार मेन्‍यू को समाप्‍त कर रिबन को जोडा गया, मेन्‍यू के अन्‍दर छिपे हुए सारे महत्‍वपूर्ण टूल अब Microsoft Office 2007 में रिबन पर ही यूजर के सामने दिखने लगे।

रिबन में टैब, समूह और कमांड होते हैं। इसमे सात मूल टैब हैं। बेसिक टैब्स Home, Insert, Page Layout, References, Mailings, Review और View होते है। प्रत्येक टैब कमांड के समूह को प्रदर्शित करता है, जैसे Header और Footer Insert टैब में। Office Button फ़ाइल मेनू को बदल देता है आप Office बटन के माध्यम से Open, Save, Print जैसे विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।

साथ ही, आपको ऑप्शन्स बटन मिलता है जिसका उपयोग प्रोग्राम के कई पहलुओं को कस्टमाइज करने के लिए किया जाता है। कुछ आदेशों का आसानी से उपयोग करने के लिए, आपके पास Quick एक्सेस टूलबार है जिसमें बचा है, रिबन के ऊपर या ऑफिस बटन के दायीं ओर दिए गए आदेशों को Redo और Undo करें।

टैब के दाईं ओर, Window के दाईं ओर, Help बटन है, जो गोल बटन है जिसमें एक प्रश्न चिह्न है। बटन पर क्लिक करने से हेल्प विंडो सामने आएगी, जो कि ms office से ऑनलाइन सहायता को कनेक्ट करती है। आपके पास अपने स्वयं के कंप्यूटर से मदद मांगने का विकल्प है और आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मदद के बीच आगे-पीछे जा सकते हैं। Office का नया Edition आपके Documents को Save करने के लिए नए प्रारूपों का उपयोग करता है। फ़ाइल एक्सटेंशन को सभी x के द्वारा संशोधित किया गया है, इसलिए नए प्रारूप हैं।

  • Word:- .docx
  • Excel:- .xlsx
  • Power Point:- .ppt

यदि आप Documents को Save करना चाहते हैं ताकि इसे Office के पहले Edition में खोला जा सके, तो Save button का चयन करें। सेव के अंतर्गत लिए जाने वाले विकल्पों में से एक, आपको उस वर्ज़न को सेव करने की अनुमति देता है जो Office के पहले के Editionों के अनुकूल हो।




माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कब और किसने बनाया है?

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस दुनिया का सबसे Popular Office Suite है, एम एस ऑफिस जिसका पूरा नाम Microsoft Office है, जो Microsoft Corporation के द्वारा बनाया गया Application Software का एक कम्पलीट पैकेज है जिसमे कई सारे उपयोगी Application Software आते है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 वर्जन से पहले मार्केट में Office 1.0 से Office 2003 आ चुके है, आपको बता दें कि Office 1.0 नवम्‍बर 19, 1990 को लांच किया गया था और Office 2007 इसके 16 वर्ष बाद जनवरी 30, 2007 को लांच किया गया। इसका मालिक Bill Gates (बिल गेट्स) है, जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक है।

 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 के प्रकार- Component of MS Office 2007 in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक Office Suite होता है इस सॉफ्टवेयर में पैकेज होता है जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के नाम से जाना जाता है इसको कई वर्ग में रखा गया है MS Word, MS Excel, MS Power Point, MS Access ऐसे ही और ब्रांच में बांटा गया है।

 

  1. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word 2007):- यह एक Word Processing Program है जिसमे सभी प्रकार के कार्य कर सकते हैं। जैसे Printing, Designing, कंपनी के रिकॉर्ड, Salary Slip, हिसाब आदि।
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल (MS Excel 2007):- यह एक Spreadsheet Program है किस भी प्रकार के कठिन हिसाब किताब Book keeping को करने के लिये, टे‍बल आदि बनाने के लिये Excel से बेहतर एप्‍लीकेशन नहीं है। जिसका उपयोग डेटा को Organize, Format तथा Calculate करने के लिए किया जा सकता है।
  3. माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइण्ट (MS PowerPoint 2007):- यह एक Presentation Creation Programe है MS Office 2007 मे ये Program Picture, Text, और Voice को एक आकर्षक रूप से प्रस्तुत करता है। इसकी help से आप बडी ही आसानी से Slideshow तैयार कर सकते हो।
  4. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (MS Access 2007):- यह एक Database Management Program है इसमें सारणियों के रूप मे डाटा एकत्र किया जाता हैं। अगर आप Access जानते हैं, तो आप प्रतिदिन के एक जैसे कार्यो के लिये अपना खुद का Program बना सकते हैं।
  5. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (MS Outlook 2007):- यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा दिया जानेवाला एक Email Management Program है Microsoft Outlook प्रोग्राम सिंगल या मल्टी यूजर दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा Phonebook, Diary आदि का Offline Maintenance कर सकते हो।
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर ( MS Publisher ):- यह Desktop Publishing के काम में आनेवाले Program है इसमें टाइपिंग करना पेज लेआउट और ग्राफ़िक डिजाईन तैयार करना और विसिटिंग कार्ड तैयार कर सकते हैं।
  7. माइक्रोसॉफ्ट इन्फोपाथ ( MS InfoPath ):- ये एक डिजाइनिंग सॉफ्टवेर है इसमें आप फॉर्म को डिजाईन कर उसमे रेडियो बटन टेक्स्ट बॉक्स और चेक बॉक्स जी बटन लगा सकते हैं।
  8. माइक्रोसॉफ्ट शेयर पॉइन्ट ( MS Share Point ):- MS Share Point ऐसा क्लॉउड और स्टोरेज सॉफ्टवेयर है इसमें डाटा को संगृहीत करके रखा जा सकता है जो की इंटरनेट से सर्वर में जुड़ा होता है।
  9. माइक्रोसॉफ्ट वननोट ( MS OneNote ):- यह एक प्रकार का Digital Notebook है MS OneNotes प्रोग्राम का इस्तेमाल सूचना एकत्र करने के लिए किया जाता है। इसमें यूजर के नोट्स ड्राइंग तथा स्क्रीन क्लिपिंग एवं ऑडियो कमेन्ट्री आदि को स्टोर कर सकते हैं।
  10. माइक्रोसॉफ्ट ग्रूव ( MS Groove ):- MS Groove व्यक्तिगत और निति सेटिंग के साथ डोमेन बनाता है। Groove workspace को सर्वर पर होस्ट करने की अनुमति देता है।




माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के संस्करण- Version list of MS Office in hindi?

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का पहला वर्जन MS Office 1.0 था। इसके बाद इस सॉफ्टवेयर में समय-समय पर लगातार नए अपडेट्स किये जाते रहे है और साथ ही समय-समय पर इसके नए वर्जन भी लाए गए। इसके नए वजन में फीचर्स के साथ-साथ दुसरे प्रोग्राम भी जोड़े गए है जिस कारण वर्तमान में इसके पैकेज में कई सारे नए प्रोग्राम्स जोड़े जा चुके है।

साल वर्जन
1990 Microsoft Office 1.0
1992 Microsoft Office 3.0
1995 Microsoft Office 95
1997 Microsoft Office 97
2000 Microsoft Office 2000
2002 Microsoft Office 2002
2003 Microsoft Office 2003
2007 Microsoft Office 2007
2010 Microsoft Office 2010
2013 Microsoft Office 2013
2016 Microsoft Office 2016
2019 Microsoft Office 2019
2021 Microsoft Office 2021

 

एमएस ऑफिस 2007 का संस्करण ( Version Of MS Office 2007 )

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने उपयोगकर्ताओं के लाभ के लिए Office 2007 में विभिन्न Combinations में पैकेज किया है। ऑफिस 2007 चार अलग-अलग प्रकार के स्वाद वाला मिश्रण है। इनमें से प्रत्येक Office संस्करण उपयोगकर्ताओं के एक अलग समूह पर लक्षित है और इसकी घटकों के अनुसार अलग कीमत है। Office 2007 के विभिन्न संस्करण इस प्रकार हैं-

 

एमएस ऑफिस प्रोफेशनल 2007

आप लोगों और जानकारी के साथ काम करने के तरीके को व्यवस्थित करें। MS Office 2007 Professional Documents, शक्तिशाली स्प्रेडशीट, और Presentation, अपनी व्यक्तिगत जानकारी और Communications बनाने के लिए आवश्यक उपकरण देता है, और अपने व्यापार डेटा को प्रमुख डेस्कटॉप डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली से अनलॉक करें। Office Professional 2007 उत्पादकता और डेटाबेस सॉफ्टवेयर का पूर्ण सूट है जो आपको समय बचाने और व्यवस्थित रहने में मदद करेगा।

 

एमएस ऑफिस स्टैंडर्ड 2007

MS Office 2007 Standard उन प्रयोक्ताओं के लिए अभिकल्पित किया गया है जिन्हें केवल कोर डेस्कटॉप उत्पादकता उपकरणों की आवश्यकता होती है। इसमें वर्ड प्रोसेसिंग, प्रेजेंटेशन, और स्प्रेडशीट प्रोग्राम, साथ ही आउटलुक ईमेल और डेस्कटॉप सूचना management टूल भी शामिल हैं। Office Standard 2007 घरों और छोटे व्यवसायों के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर प्रदान करता है ताकि उपयोगकर्ता कार्यों को अधिक जल्दी और आसानी से पूरा कर सकें।माइक्रोसॉफ्ट Office धाराप्रवाह उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस और बेहतर उपकरण, enhanced ग्राफिक्स और formatting क्षमताओं,नये समय और Communication management उपकरण के साथ।

पॉवरपॉइंट क्या है? इसे कैसे सीखे हिंदी में




एमएस वर्ड क्या है इन हिंदी? जानिए MS Word की विशेषताओ और फीचर्स के बारे में

एमएस ऑफिस स्मॉल बिजनेस 2007

व्यावसायिक सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को कस्टम Office समाधान बनाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया, office 2007 डेवलपर office 2007 Professional सूट शामिल हैं, साथ ही Office आधारित समाधानों के निर्माण, प्रबंधन और तैनाती के लिए उपकरण और प्रलेखन। ऑफिस स्माल बिजनेस 2007 एक शक्तिशाली और आसान तरीका है उत्पादकता और संपर्क प्रबंधन सॉफ्टवेयर जो आपको Time बचाने में मदद करने के लिए नए उपकरण रखता है का उपयोग करना है, संगठित रहें, और बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करें।

 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इतिहास? History of MS Office in hindi?

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इतिहास की बात करें तो Microsoft ने नवम्‍बर 1990 में Computer software का एक ऐसा package तैयार किया जिसके द्वारा Computer के माध्‍यम से पर्सनल और प्रोफेसोनल या होम और ऑफिस के सारे कार्य जल्दी और आसानी से किये जा सकते थे।

यह C++ Programming Language में लिखा गया 30 साल पुराना Software है Microsoft Office को 1969 में Apple के Make operating system ( Mac ) के लिए बनाया गया था और Microsoft windows operating system के लिए 1990 में Microsoft Office का प्रथम संस्‍करण जारी किया गया फिर आगे कई संस्करण आये, वर्तमान में “Microsoft Office – 2021” इसका नवीनतम संस्करण है।

First Edition के दौरान यह बहुत ही साधारण था साथ ही उस वक्त इसमें केवल Word, Excel तथा Power Point ही था वो भी बहुत ही काम फंक्शन के साथ परंतु जैसे-जैसे इसके नए-नए संस्करण आते गए इनमे काफी बदलाव होता गया। आज यह केवल Computer Platform तक ही सिमित नहीं है बल्कि Smartphone, Tablet इत्यादि के लिए भी MS Office की Android Version उपलब्ध है।

Microsoft Office से वह सभी कार्य किये जा सकते है जो एक ऑफिस के लिए जरुरी होते है इससे पहले टाइप राइटर से मेटर टाइप करना पड़ता था यदि कोई गलती हो जाये तो दोबारा टाइप करना पड़ता था इसके अलाबा फाइल को Save नही कर सकते थे लेकिन MS ऑफिस में सबसे बड़ी सुबिधा इसी बात की है की आप अपने Matter में कभी भी सुधार कर सकते है तथा उसे सुरक्षित Save रख सकते है।

 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की विशेस्ताएं? Advantage of MS Office in hindi?

  • एमएस ऑफिस की विशेषता की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसे आप आसानी से यूज़ कर सकते है तथा यह यूजर फ्रेंडली है!
  • इसके किसी एक Program पर कार्य कर लेने पर इसके सारे Program को यूज़ करना आसान हो जाता है, इसके सारे प्रोग्राम के ज्यादातर आप्शन एक दुसरे से मिलता-जुलता है।
  • MS Office के Package में एक साथ कई प्रोग्राम आते है जो अलग-अलग तरह के कार्यों को करने की सुविधा प्रदान कराता है।
  • MS Office पोपुलर होने के कारण इसे हर एक छोटे-बड़े कोर्सेज में शामिल कर लिया गया है जिससे इसे सीखना आसान है।
  • यह बहुत ही सस्ती सॉफ्टवेयर है तथा आसानी से उपलब्ध है।
  • इसका Installation भी बहुत ही आसान है।
  • इसमें माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा समय-समय Update दिया जाता है, जिसमे इसके सिक्यूरिटी को बढाया जाता है, Bug को हटाया जाता है तथा नए फीचर जोड़े जाते है।

 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 कैसे डाउनलोड करें? ( MS Office 2007 Free Download Link )

एमएस ऑफिस 2007 फ्री मे डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे लिंक दिया हुआ है जिस पर आप क्लिक कर आसानी से MS Office 2007 Download कर सकते है! हमने आपकी सुबिधा के लिए ऑफिसियल वेबसाइट और थर्ड पार्टी वेबसाइट दोनों ली लिंक दी है आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर आसानी से MS Office 2007 Activation Key के साथ डाउनलोड कर पायेगे!

ऑफिसियल वेबसाइट थर्ड पार्टी वेबसाइट
Microsoft Office 2007 डाउनलोड लिंक Link 1    |     Link 2    |   Link 3

 

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

1. MS Office का फुल फॉर्म क्या है?

MS Office का पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट है जो माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने माइक्रोसॉफ्ट को 1989 बनाया था।

2. एमएस ऑफिस 2007 के कितने वर्जन है?

Microsoft Office 2007 के Version MS Office Professional 2007, MS Office Standard 2007, MS Office Small Business 2007 है!

3. Microsoft 365 क्या है?

Office 365 एक वेब-आधारित कंप्यूटिंग सेवा है और यह Microsoft का एक ही सॉफ्टवेयर है जो MS Office का अपग्रेड वर्जन है। Office 365 को क्लाउड सर्वर पर होस्ट किया जाता है। मतलब इसके सारे फीचर क्लाउड पर हैं और जिन्हें कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है।

 

MS Excel क्या है इन हिंदी? Features of Microsoft Excel



फ्री में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया है की MS Office 2007 Kya Hai In Hindi, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रकार, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इतिहास तथा इसके अलाबा हमे और भी बहुत कुछ इस पोस्ट में बताया है माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए क्योंकि आपकी फीडबैक के आधार पर ही हम आपके द्वारा पढ़े जाने वाले आर्टिकल की गुणवत्ता में सुधार लाते है।

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा “Microsoft Office” के बारे में लिखी गई इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको “माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस” से सम्बंधित कई तरह के सवालों का जबाब मिल गया होगा, फिर भी किसी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।साथ ही अगर यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो अपने फ्रेंड सर्किल और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *