Ezgway

Latest Diwali Wishes, Quotes, SMS In Hindi- हैप्पी दीपावली ग्रीटिंग्स 2022

Latest Diwali Wishes, Quotes, SMS In Hindi:- इस लेख में हम आपको Diwali Quotes in Hindi, Diwali Motivational Quotes in Hindi, Diwali thoughts in Hindi, Diwali msgs in Hindi, Diwali Shayari 2022, Deepawali ki Hardik Shubhkamnay in Hindi, Diwali Wishes in Hindi, Latest Diwali Wishes.

हैप्पी दीपावली ग्रीटिंग्स बधाई सन्देश 2022, Diwali Quotes in Hindi Font, Diwali Wishes in English, Diwali Images in Hindi, Diwali Quotes images, Diwali Quotes Funny, Diwali Quotes in English, आदि जानकारी to family, to friend, to husband, to girlfriend, to teacher, to wife, to team, to sir, to clients, Hindi, English, Punjabi, Gujrati, Urdu, हिंदी, इंग्लिश, गुजरती, पंजाबी, उर्दू व् अन्य भाषा के मुताबिक Collection देख सकते है|

Diwali 2022 Date in India Calendar in Hindi: दिवाली 2022 में 24 अक्टूबर दिन सोमवार को मनायी जाएगी दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है, दिवाली पर माता लक्ष्मी,कुवेर जी और श्री गणेश जी की पूजा की जाती है|

Best Diwali Quotes Wishes SMS in Hindi Image-Diwali Motivational Thoughts Quotes Funny SMS Shayari in Hindi 2022-Diwali Quotes Msgs in English-हैप्पी दीपावली ग्रीटिंग्स बधाई सन्देश 2022-हैप्पी दिवाली सुविचार व अनमोल वचन

Diwali Wishes Quotes Greetings in Hindi Whatsapp Status Images-2022 Diwali Wishes, Quotes SMS and Messages in Hindi Photo-to family-to friend-to husband-to girlfriend-to teacher-to wife-to team-to sir-to clients-Punjabi-Gujrati-Urdu




गोवर्धन पर्व क्यों मनाया जाता है? अन्नकूट उत्सव का क्या महत्व है पौराणिक कथा

 

दिवाली 2022 Date और शुभ मुहूर्त:-

  • दिवाली की तिथि: 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार
  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ: 24 अक्टूबर 2022, सुबह 06:03 बजे से
  • अमावस्या तिथि समाप्त: अगले दिन 25 अक्टूबर 2022, 02:44 बजे
  • लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 24 अक्टूबर शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक
  • अभिजीत मुहूर्त:- 24 अक्टूबर सुबह 11 बजकर 19 मिनट से दोपहर 12 बजकर 05 मिनट तक
  • अमृत काल मुहूर्त:- 24 अक्टूबर को सुबह 08 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त:- 24 अक्टूबर दोपहर 01 बजकर 36 मिनट से 02 बजकर 21 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त:- 24 अक्टूबर शाम 05 बजकर 12 मिनट से 05 बजकर 36 मिनट तक
Latest Diwali Quotes, Wishes, SMS in Hindi Image
Latest Diwali, Quotes, Wishes, SMS in Hindi Image




Goverdhan Puja Kab Hai 2022- गोवर्धन पूजा का क्या महत्व

Latest Happy Diwali Wishes & Greetings 2022

 

Diwali Quotes in Hindi

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो|

Happy Diwali- Shubh Diwali

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आये,
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या सजी हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये

कह दो अंधेरो से कही और घर बना ले,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है,

Deepawali Ki Hardik Shubhkamnaaye

Best New Diwali Shayari Quotes SMS Wishes In Hindi HD Image
Best New Diwali Shayari Quotes SMS Wishes In Hindi HD Image

Best Diwali Quotes in Hindi- दीपावली सुविचार 2022

 

डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाये अपनी दिवाली

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आये

Diwali Motivational Quotes in Hindi Photo
Diwali Motivational Quotes in Hindi Photo

Latest Govardhan Puja Wishes SMS In Hindi 2022




Diwali Kyu Manate Hai?- दीपावली को संस्कृत में क्या कहते हैं?

Latest Diwali Wishes SMS  in Hindi 2022

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन में पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए दिल-ओ-जान से

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिन्दगी है दुआ है हमारी,
आप येसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें|

हैप्पी दिवाली 2022

बेस्ट दिवाली मोटिवेशनल कोट्स SMS, शायरी इन हिंदी 2022

ये रौशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे एसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूल कर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाया

शुभ दीपावली 2022

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढेरो खुशिया लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ
आप सबको दिवाली की बधाई

घर घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो
हैप्पी दिवाली

 

लेटेस्ट दिवाली Wishes शायरी इन हिंदी 2022

आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हमसे पहले कोई विश न कर दे ,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते है

दिनों दिन बढता जाये आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
येसा हो आपका दिवाली का त्यौहार

होठो पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनिया की साड़ी खुशिया मिले, उन खुशियों की कभी शाम न हो

2 Line Latest Diwali Quotes SMS Wishes 2022 in Hindi
2 Line Latest Diwali Quotes SMS Wishes 2022 in Hindi




Bhai Dooj Kab Hai In Hindi 2022- भाई दूज पूजा तिथि, शुभमुहूर्त

2 Line Latest Diwali Quotes SMS Wishes 2022 in Hindi

दियो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजो से रौशन आसमान हो,
येसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो|

नव दीप जले नव फूल, खिले नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर
आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले

Happy Diwali For You & Your Family 2022

सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को दिवाली की बधाई

Latest Diwali Quotes Msg Wishes in English 2022

Wish The Divine Lights of Diwali Bring Peace,
Prosperity, Health, and Love to Your Life

Happy Dipawali 2022

May the festival of light
brighten up you & your near
and dear ones lives.

May the Supreme Light illumine your minds,
enlighten your hearts, and strengthen the human bonds
in your homes and communities.

Latest Diwali Quotes SMS Wishes in English
Latest Diwali Quotes SMS Wishes in English

Latest Diwali Quotes 2022 in English

A festival full of sweet childhood memories,
sky full of fireworks,
mouth full of sweets,
house full of diyas and heart full of joys.

Wishing you all a very Prosperous Diwali

With gleam of Diya’s
And the Echo of the Chants
May Happiness and Contentment Fill your life

Wishing you a very Happy and Prosperous Diwali

May you be blessed with happiness
And well being to last through the year.

Latest Diwali Quotes 2022 in English
Latest Diwali Quotes 2022 in English

2 Line Best Diwali Quotes Funny in Hindi 2022

फुल्जड़ी पटाखे खूब चलाये,
सोते हुए की नीद उडाये
लक्ष्मी जी देंगी छप्पर फाड़ कर,
इसलिए दरवाजा खुला छोड़कर सो जाये

हैप्पी दीपावली

कर ली हमने दिवाली की साफ़-सफाई,
अपने मोबाइल से ब्राउज़र हिस्ट्री,विडियो और चैट हटाई

राह में दिए जले हजारो,
माँ झोलियाँ भर दे,
इससे भी मन न भरे
तो मेरे घर की सफाई कर दे




Quotation on Diwali in Hindi

दीप से दीप जले तो हो दीपावली ,
उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली,
बाहर ही सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार,
आँगन आये विराजे लक्ष्मी करें विश्व सत्कार
मन आँगन में भर दे उजाला दीपों का त्यौहार

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहें,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

हैप्पी दीपावली ग्रीटिंग्स बधाई सन्देश
हैप्पी दीपावली ग्रीटिंग्स बधाई सन्देश

लेटेस्ट दिवाली कोट्स इन हिंदी

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपों को जलाओ
अपने घरो और दिलो में आशा की किरण जगाओ
खुशियों और सम्रधि से भरा हो आपका जीवन
इसी कमाना के साथ शुभ दीपावली

रात थी काली,
लाइफ थी खाली,
फिर सब कुछ बदला,
जो आई दिवाली

सुख सम्रधि मिले इस दिवाली पर,
दुःख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
और लाखों खुशिया मिले आपको इस दिवाली पर

Latest Dhanteras Wishes, SMS 2022- हैप्पी धनतेरस कोट्स, शायरी इमेज

Diwali Motivational Quotes in Hindi

यह दिवाली आपके सभी सपनो को पूरा करें,
और आपकी जिन्दगी में खुशहाली लायें

दीप से दीप जले,
आपको शांति और सफलता मिलें

दीपावली की शुभकामनाओ के साथ यह कामना है,
कि आप फूलो-फलो आंगे बढ़ो
और सफलता की ऊचाइयो को छुओ



उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Diwali Quotes , Dipavali Quotes in Hindi, Diwali Thoughts in Hindi, Diwali Motivational Quotes in Hindi 2022, Diwali Quotes in English 2022, Diwali Quotes Funny in Hindi 2022 पसंद आये होंगे तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इस लेख को अपने परिवार और दोस्तों के साथ Share कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाये दे|

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *