Ezgway

कंप्यूटर में Microsoft Office 2007 Download और Install कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में

कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल कैसे करे? Microsoft Office Download Free:- दोस्तों अभी तक आपने MS Office के बारे में जाना था इसके आलावा Microsoft Office Package के बारे में भी जाना था जैसे की MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, Access, Onenote, Outlook, आदि सॉफ्टवेयर होते है। इन सब के बारे में आपने विस्तार से जाना था लेकिन आज आप जानेगे की कैसे आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ्री में डाउनलोड कर सकते है तथा कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 इनस्टॉल कैसे करे?

कंप्यूटर, लैपटॉप में सबसे Important सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस है इसका उपयोग विभिन्न जगहों पर विभिन्न कामों के लिए किया जाता है। एमएस ऑफिस एक एडवांस टेस्ट एडिटर है जिसके द्वारा आप Documents को Edit, Open, Create, Print,E-mail आदि कार्य कर सकते है।

आप Sales Report, Employees का Data, Salary Records, आदि Documents को Spreadsheets में तैयार कर सकते है इसके अलावा आप Presentations भी MS Office Suit के द्वारा Create कर सकते है। Microsoft Office को MS Office के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपके कंप्यूटर में MS Office नही है तो आपके बहुत से इम्पोर्टेन्ट काम रुक जायेगे।

यदि आप Microsoft Office Free में Download करना चाहते है तथा कंप्यूटर में Microsoft Office 2007 Install कैसे करें? सीखना चाहते है तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े। क्योकि हमने इस आर्टिकल में Microsoft Office Download Free 2022 के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में हिंदी में दी है। तो चलिए जानते है…..

 

MS Office Download और Install करना सीखे पूरी जानकारी हिंदी में
Microsoft Office Download और Install करना सीखे पूरी जानकारी हिंदी में




कंप्यूटर/लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 डाउनलोड फ्री | Microsoft Office Download Free 2022

एमएस ऑफिस कंप्यूटर या लैपटॉप का सबसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा की MS Office Free में Download कैसे और कहाँ से करें? तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें आप बिल्कुल सही जगह आये है यहाँ हम आपको फ्री में MS Office Download करना बताएगे जो बिल्कुल ओरिजिनल होगा।

जैसा की आप सभी लोग जानते है की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को परचेज करना पढता है जिसकी प्राइस बहुत ज्यादा होती है लेकिन आप यहाँ से बिल्कुल फ्री में Microsoft Office Suit Download कर सकते है। एमएस ऑफिस के वर्तमान समय में कई वर्जन आ चुके है यदि आप कोई भी वर्जन डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहां फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

यहाँ आप MS Office Version 2007, MS Office Version 2010, MS Office Version 2016 और MS Office Version 2021 फ्री में डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का कोई भी वर्जन डाउनलोड कर सकते है।

 

यहाँ से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी वर्जन फ्री में डाउनलोड करें ( Free Download All Versions of Microsoft Office )

प्रोडक्ट का नाम वर्जन का नाम साल
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 1.0 1990
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 3.0 1992
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 95 1995
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 97 1997
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2000 2000
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2002 2002
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2003 2003
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2007 2007
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2010 2010
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2013 2013
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2016 2016
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2019 2019
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस MS Office 2021 2021

यहाँ से आप Microsoft Office Suit के इन सभी वर्जन को आसानी से डाउनलोड कर पायेगे। दोस्तों वैसे तो एमएस ऑफिस को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन यहाँ पर हमने मुख्य दो तरीको को बारे विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप फ्री में Microsoft Office Download कर पायेगे। तो चलिए जानते है MS Office Package Download करने के तरीके के बारे में…..

 

कंप्यूटर/लैपटॉप में एमएस ऑफिस कैसे डाउनलोड करें? ( How to Microsoft Office Download Free )

1. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड करें-

एमएस ऑफिस को आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है अगर आपका अकाउंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर बना है तो आप 1 महीने तक बिल्कुल फ्री में एसएस ऑफिस उपयोग कर सकते है। आप हर बार नई ईमेल आईडी का यूज़ करके MS Office फ्री में उपयोग कर सकते है। और यदि आप स्टूडेंट है तो आप फिर लाइफ टाइम के लिए MS Office 365 Education Free में डाउनलोड और यूज़ कर सकते है। तो चलिए जानते है कैसे आप Microsoft Office की Official वेबसाइट से MS Office Download कर सकते है।

  • सबसे पहले आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाये। ( https://www.microsoft.com/en-us/ )
  • फिर आप जो भी एमएस ऑफिस का वर्जन डाउनलोड करना चाहते है उसको सर्च करे।
  • फिर उसके बाद आप Sign Up करे।
  • Sign Up करने के बाद आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डाउनलोड कर सकते है।
  • यदि आप स्टूडेंट है तो आप Microsoft Office 365 Education पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी डाल कर Get Started पर क्लिक करें।
  • Sign Up करने के बाद आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 लाइफ टाइम के लिए फ्री में यूज़ कर सकते है।




2. थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डाउनलोड करें

  •  सबसे पहले HeiDoc.net इन्टरनेट पर सर्च करें। ( https://www.heidoc.net/joomla/technology-science/microsoft/51-office-2007-direct-download-links )
  • इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अनेक वर्जन डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगे।
  • अब आप MS Office का जो भी वर्जन डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को जिस भाषा में डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की फाइल डाउनलोड होने लगेगी।

नीचे दी गयी सारणी में हमने Best MS Office Download Free Link दी है आप इन वेबसाइट की हेल्प से आसानी से एमएस ऑफिस डाउनलोड कर सकते है।

ऑफिसियल वेबसाइट थर्ड पार्टी वेबसाइट
Microsoft Office Suit HeiDoc.net GetInToPC.Com Softtonic.Com

 

दोस्तों अभी आपने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को फ्री में डाउनलोड करना सिखा है की कैसे आप फ्री में एमएस ऑफिस डाउनलोड कर सकते है लेकिन अब बात आती है की कंप्यूटर/लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल कैसे करें? ( How to Install Microsoft Office In Hindi )। यदि आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करना नही जानते तो कोई बात नही हमने इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया है की कैसे आप Computer/ Laptop में MS Office Install कर सकते है।

MS Office Install करना जानने से पहले आपको ये जरुर पता होना चाहिए की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को कंप्यूटर/लैपटॉप में इनस्टॉल करने के लिए किन-किन चीजो की आवश्कता होती है तथा इसके साथ आपको यह ही पता होना चाहिए की आपके कंप्यूटर/लैपटॉप की कितनी क्षमता होनी चाहिए।

 

Computer में Microsoft Office Install करने के लिए क्या आवश्यक है?

MS Office 2007 Install करने के लिए आवश्यकता कुछ इस प्रकार है।

  • आपके कम्प्यूटर में कम से कम 500 MB RAM होनी चाहिए।
  • इसके अलावा P3 500 MHz से ऊपर का Processor होना चाहिए।
  • आपके कम्प्युटर में Windows XP SP2 or Windows 2003 SP1 या इससे High Operating System Install होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में 3 GB डिस्क स्पेस होना चाहिए।
  • आपके पास MS Office Setup File और Product Key/Serial No. के साथ होना चाहिए।

 

दोस्तों ये तो थी MS Office 2007 Install करने की Requirement। अब जानते है Microsoft Office Install करने की Process के बारे में की कैसे आप कंप्यूटर/लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल कर सकते है ( How to Install MS Office In Computer )

 

कंप्यूटर/लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल कैसे करें? ( How to Install Microsoft Office In Hindi )

ms office setup file
Microsoft Office Setup File पर राईट क्लिक करें




  • अपने कंप्यूटर में Microsoft office को install करने के लिए आपके पास उसका setup होना जरुरी है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको एमएस ऑफिस की लोकेशन पर जाना है।
  • वहां जाने के बाद आपको सॉफ्टवेयर फोल्डर को ओपन करना है।
  • यदि डाउनलोड फाइल compressed (zip) में है, तो आपको उसे right click करके Extract file में convert करना होगा।
  • इनस्टॉल करने के लिए आपको फोल्डर पर डबल क्लिक करके उसे open करना है, आप देखेंगे उसमें एक “setup.exe” नाम से फाइल होगी।
Microsoft Office Product Key Paste Kare
MS Office Product Key को यहाँ पेस्ट करें
  • Setup फाइल पर डबल क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक विंडो open होगी। उसमें आपको पहले “product key” डालना होगा।
  • Product key को कॉपी करने के लिए, आपको उसी फोल्डर में जाके एक “readme” file open करना है फिर उसे paste करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर लाइसेंस टर्न खुलकर आएगी।
  • दिए गए दिशा-निर्देशों को आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और I Accept The Terms Of This Agreement पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है अगले पेज पर आपको नीचे “i accept” ऑप्शन पर टिक करना है।
ms office install kare
MS Office Install Button पर क्लिक करें
  • कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इंस्टॉल का ऑप्शन खुल कर आएगा।
  • यहां आपको Install Now के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद इंस्टॉलेशन प्रोग्रेस आपके डिवाइस में शुरू हो जाएगी।
microsoft office 2007 successfully installed
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 Successfully Installed हो चूका है
  • इंस्टॉलेशन प्रोग्रेस पूरी होने के बाद आपके डिवाइस में एमएस ऑफिस इंस्टॉल हो जाएगा। जिसके पश्चात् आपकी विंडो पर Install Successfully दिखाई देगा।

 

दोस्तों अब आप जान ही गये होंगे कि Free में MS Office Download कैसे करें? तथा कंप्यूटर/लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल कैसे करें? अगर आप एमएस ऑफिस के बारे में और अधिक जानना चाहते है जैसे की MS Office Kya Hai in Hindi या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग किस लिए किया जाता है? तो आप इन पोस्ट को पढ़ सकते है।




FAQs ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )

1. एमएस ऑफिस फ्री में कैसे डाउनलोड करें?

एमएस ऑफिस डाउनलोड करने के मुख्य दो तरीके है पहला माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाये दूसरा थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से भी MS Office Download कर सकते है जिसका विवरण हमने ऊपर दे रखा है।

 

2. लैपटॉप में एमएस एक्सेल डाउनलोड कैसे करें?

लैपटॉप/कंप्यूटर में एमएस एक्सेल डाउनलोड करने के लिए MS Excel Download Free लिंक पर क्लिक करें।

 

3. कैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करने के लिए आप Microsoft Word Download Link पर क्लिक करें।

 

4. क्या मै MS Office Free में इस्तेमाल कर सकता हूँ?

हां आप MS Office Free में इस्तेमाल कर सकते है आप अपने स्मार्टफोन में Microsoft Office App का निशुल्क इस्तेमाल कर सकते है।

 

5. छात्रों के लिए MS Office 365 कैसे डाउनलोड करू?

लैपटॉप या कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Microsoft Office 365 Education पर क्लिक करना है और फिर डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है जिसके पश्चात् आपको अपनी स्टूडेंट आईडी डालना है जैसे ही आप अपनी स्टूडेंट आईडी से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लॉग इन करोगे तो आप फ्री में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 चला पाओगे।

 



निष्कर्ष

आशा करता हूँ दोस्तों आपको MS Office Download Kaise Kare या Microsoft Office Install Kaise Kare से संबंधित संपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से इस लेख में मिल गयी होंगी अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमें कमेंट करके बताए क्योंकि आपकी फीडबैक के आधार पर ही हम आपके द्वारा पढ़े जाने वाले आर्टिकल की गुणवत्ता में सुधार लाते है।

हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा “Computer/Laptop में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल/डाउनलोड कैसे करें? ( How to Download/Install Microsoft Office In Hindi )” के बारे में लिखा गया आर्टिकल को पढने के बाद आपको इससे सम्बंधित कई तरह के सवालो का जवाब मिल गया होंगा, फिर भी किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट या Contact Form के माध्यम से पूछ सकते है। इसके अलावा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फ्रेंड सर्किल और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *