Ezgway

7 Best AI Websites- फोटो और इमेज Editing के लिए AI Online Tools

Best AI Websites Online Tools:- दोस्तों आज वर्तमान समय में ज्यादातर छोटे-बड़े काम कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से होने लगे है। आज सभी जगह कंप्यूटर का उपयोग होने लगा है और जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे की Photo Editing, Image Editing, Video Editing आदि सभी काम को कंप्यूटर पर किये जाते है और इन कामो को करने के लिए सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। लेकिन आज मै आपको येसी 7 जादुई AI Websites और AI Online Tools बताउगा जिनकी मदद से आप घंटो का काम मिनटों में कर सकते है।

हम आपको बता दे की आप इन AI Websites और AI Tools की मदद से घर बैठे आसानी से फोटो एडिटिंग, Image Resize, Passport Size Photo, Photo Crop, Photo और Image Transparent Background और भी बहुत सारे कार्य आप बिना सॉफ्टवेयर का यूज़ किये खुद से कर सकते है। जैसा की आप सभी को पता ही है कि इन सारे कामों को करवाने के लिए बाज़ार में अच्छा खासा पैसा मागा जाता है।

लेकिन अब आप इन एआई वेबसाइट्स और एआई ऑनलाइन टूल्स की मदद से ये सारे कार्य आप खुद से चुटकियों में कर सकते है और अपना पैसा बचा सकते है। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते है इन AI Websites और AI Tools के बारे में विस्तार से, बस आपसे अनुरोध है की इन 7 Best AI Websites और AI Online Tools के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी हो जाये और आप इसे आसानी से उपयोग कर सके।

 

7 Most Useful Online AI Websites-AI Tools Free
7 Most Useful Online AI Websites-AI Tools Free




फोटो और इमेज Editing के लिए 7 Best AI Websites और AI Online Tools Free

दोस्तों आज मै आपको येसी 7 Best Useful AI Websites के बारे में बताने वाला हूँ जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों और जानने वालो के बीच अलग ही पहचान बना पाओगे और सभी लोग आपको एक प्रोफेसोनल एडिटर समझेगे। लेकिन अभी आपके मन में सवाल आ रहा होगा की एआई ( AI ) का क्या मतबल होता है और AI कैसे  कार्य करता है?

इस टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में ज्यादातर लोगो ने AI के बारे में कही न कही जरुर सुना होगा और बहुत से लोग एआई के बारे में जानते भी होंगे लेकिन अगर आप AI के बारे में नही जानते तो कोई बात नही हम यहाँ आपको आसान भाषा में एआई ( AI ) के बारे में बताएगे जिससे आपको इसको समझने में परेशानी न हो।

एआई ( AI ) का फुल फॉर्म आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence ) होता है एआई एक येसा सॉफ्टवेयर या टेक्नोलॉजी है जिसमे सोचने और समझने की क्षमता होती है आसान शब्दों में कहे तो ये हमारे प्राक्रतिक मस्तिस्क के ठीक विपरीत कृतिम मस्तिस्क की तरह होता है जो मानव द्वारा मनाया गया है। आपको बस अपना कार्य AI को बताना है बाकि एआई आपका कार्य ऑटोमेटिक कर देगा। उदाहरण के लिए google assistant या Alexa आदि।

आज देखा जाये तो ज्यादातर सभी जगह AI Technology का उपयोग होने लगा है चाहे वो फिर बैंकिंग सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर हो या फिर गवर्मेंट सेक्टर हो सभी जगह एआई का यूज़ किया जाने लगा है। येसा इसलिए है क्योकि इसकी हेल्प से यूजर का कार्य जल्दी और आसानी से हो जाता है और वो भी बिल्कुल सटीक तरीके से। अब आप एआई के बारे में थोडा बहुत जान ही गये होंगे अगर आपको इसके बारे में और विस्तार से जानना है तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है जिसके बाद हम AI क्या है? इसके बारे में विस्तार से अलग आर्टिकल में समझा देंगे।

तो दोस्तों अब आते है अपने टॉपिक पर और जानते है 7 Best Useful AI Websites & AI Online Tools के बारे में……

 

7 सबसे उपयोगी एआई वेबसाइटें ( 7 Most Useful AI Websites & AI Tools Free )

दोस्तों अगर आप एक कंटेंट राइटर है या ब्लॉगर है या फिर एक Youtuber है तो नीचे दी गई वेबसाइट्स आपके बहुत काम आएगी, जिनकी हेल्प से आप एक प्रोफेशनल एडिटर बन जायेगे। ये एआई वेबसाइट और एआई टूल्स बिल्कुल फ्री है जिन्हें आप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों प्रकार के लिए यूज़ कर सकते है।

  1. cleanup.pictures ( क्लीनअप.पिक्चर्स )
  2. cutout.pro ( कटआउट.प्रो )
  3. app.movio.la ( एप्प.मोविओ.एलए )
  4. iloveimg.com ( आईलवआईएमजी.कॉम )
  5. watermarkremover.io ( वॉटरमार्करिमोवर.आईओ )
  6. upscale.media ( अपस्केल.मीडिया )
  7. erase.bg ( एरेज.बीजी )

ऊपर हमने 7 जादुई आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence ) एआई वेबसाइट्स बताई है जिनके  बारे में अब हम विस्तार से जानेगे की ये किस प्रकार से उपयोग होती है, अर्थात कौन-कौन वेबसाइट किस काम के लिए यूज़ होती है। तो चलिए जानते है इन वेबसाइट्स के बारे में विस्तार से……

 

1. cleanup.pictures ( क्लीनअप.पिक्चर्स ) Best Online AI Website

इस एआई वेबसाइट की मदद से आप किसी भी Photo, Image या Wallpaper से अनचाहे ऑब्जेक्ट, डिफेक्ट, टेक्स्ट या फिर किसी भी व्यक्ति की फोटो को हटा सकते है वो भी बिल्कुल जादुई तरीके से। कहने का मातब है की जब आप किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव करेगे तो आप खुद नही जान पाओगे की वह ऑब्जेक्ट, डिफेक्ट या टेक्स्ट कभी वहां था भी की नही। इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आपकी इमेज, फोटो या वॉलपेपर की क्वालिटी भी ख़राब नही होती है तथा इस AI Website को यूज़ करना बहुत ही आसान है।

cleanup pictures ai websites for remove unwanted object-text-defect
क्लीनअप पिक्चर्स एआई वेबसाइट फॉर रिमूव अनवांटेड ऑब्जेक्ट, डिफेक्ट और टेक्स्ट
  • इस AI Website को उपयोग करने के सारे स्टेप्स नीचे बताए गये है जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से इस वेबसाइट को यूज़ कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको इस cleanup.pictures वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करना है।
  • जैसे ही ये वेबसाइट ओपन हो जाये, उसके बाद आपको जिस भी फोटो से कुछ भी अनवांटेड चीजो को रिमूव करना है उस फोटो या इमेज को इस वेबसाइट पर अपलोड करना है।
  • फोटो या इमेज उपलोड करने के बाद जिस भी ऑब्जेक्ट, डिफेक्ट या टेक्स्ट को रिमूव करना है उस पर बस ड्रा कर देना है फिर उसके बाद ये वेबसाइट खुद व खुद उस डिफेक्ट, ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को हटा देगा और आपकी फोटो और इमेज क्लीन हो जायेगी।
  • हमने आपकी सुबिधा के लिए ऊपर दी गई इमेज में सारे स्टेप्स को बता दिया है जिन्हें आप देख कर फॉलो कर सकते है।

 

2. cutout.pro ( कटआउट.प्रो ) Best Online AI Website

इस एआई वेबसाइट में कई सारे मल्टी AI Tools दिए होते है जिनकी मदद से आप कई सारे काम कर सकते है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप कही न कही जॉब के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करते होंगे जहाँ आपसे पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो मागी जाती होंगी, येसे में ये वेबसाइट आपकी बहुत मददगार साबित होगी क्योकि इस AI Website की मदद से आप घर बैठे आसानी से पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो बना सकते है।

इसके अलावा आपको इसमें कई सारे ऑप्शन भी मिलते है जैसे की पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का, इसके साथ इसमें आप ड्रेसकोड भी ऐड कर सकते है यानि की आप अपनी पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो को प्रोफेशनल पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो बना सकते है। कटआउट.प्रो वेबसाइट में आपको Image Background Remover, Video Background Remover, Face Cut, Passport Size Photo, Cartoon Selfie, AI Art Generation और भी बहुत सारे AI Tools के ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे।

cutout pro ai websites for passport size photo-
कटआउट.प्रो एआई वेबसाइट फॉर पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो & फोटो और वीडियो बैकग्राउंड रिमोवर




  • इस एआई वेबसाइट के टूल्स को यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको कटआउट.प्रो को वेब ब्राउज़र पर खोलना होंगा।
  • cutout.pro वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको राईट साइड कॉर्नर पर Sign in / Sign Up का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • आप अपनी ईमेल आईडी से Sign Up करें।
  • Sign Up करने के बाद अब आपको टॉप पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, आपको प्रोडक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप जो भी AI Tools Free में यूज़ करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • और इसके बाद बस आपको फोटो या इमेज अपलोड करनी है उसके बाद ये AI Website खुद व खुद आपका कार्य कर देंगी बस आपको उसको इंस्ट्रक्शन देना है।
  • बाकि हमने आपकी सुबिधा के लिए ऊपर दी गई इमेज में सारे स्टेप्स को बता दिया है जिन्हें आप देख कर फॉलो कर सकते है।

 

3. app.movio.la ( एप्प.मोविओ.एलए ) Best Online AI Website

दोस्तों अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है या फिर आप एक Youtuber है तो यह AI Website आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी क्योकि इस वेबसाइट की हेल्प से आप AI Generated video  बना सकते है। इसकी सबसे अच्छी खास बात ये है की इसमें आपको वीडियो रिकॉर्ड या फिर बोलने की भी जरुरत भी नही है बस आपको जैसी भी वीडियो बनानी है उसका टेक्स्ट इसमें पेस्ट करना है और आपकी वीडियो रेडी हो जाएगी।

कहने का मतलब है इसमें AI Generated Character होते है जो बिल्कुल इंसानों की तरह बोलते है इसमें आपको अपना फेस दिखाने की भी जरुरत नही है लेकिन यदि आप अपना फेस दिखाना चाहते है तो इसमें Your Avatar का ऑप्शन भी होता है जिसकी हेल्प से आप अपनी फोटो अपलोड कर वीडियो बना सकते है। app.movio.la की हेल्प से आप जिस भी केटेगरी के लिए वीडियो बनाना चाहते हो बना सकते हो बस आपको इसमें टेक्स्ट लिखकर या फिर पेस्ट करना है।

इसमें आपको बहुत सारे टेम्पलेट्स मिलते है जिनका यूज़ करके आप अपनी वीडियो को प्रोफेशनल वीडियो का लुक दे सकते है और फिर आप अपनी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर जहाँ भी चाहे वहा अपलोड कर सकते है। इस एआई वेबसाइट को यूज़ करने के आसान प्रोसेस है बस आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप एक प्रोफेशनल वीडियो मेकर बन जायेगे।

app movio la ai video maker-ai tools
एप्प.मोविओ.एलए एआई वीडियो मेकर AI Tools Free
  • सबसे पहले आपको app.movio.la को अपने वेब ब्राउज़र पर खोलना है।
  • उसके बाद आपको sign up करना है।
  • sign up करने के बाद आपके स्क्रीन पर लेफ्ट साइड बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की टेम्पलेट, अवतार, वीडियो आदि
  • अब आपको राईट साइड कार्नर पर क्रिएट वीडियो का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको अपना अवतार और टेम्पलेट सेलेक्ट करना है जो भी आप लगाना चाहते है।
  • अवतार और टेम्पलेट ऐड करने के बाद आपको नीचे ऐड स्पीच का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहाँ आपको अपना टेक्स्ट लिखना या पेस्ट करना है।
  • इसके बाद अब आपको ऊपर राईट साइड कार्नर पर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • कुछ देर वेट करने के बाद आपकी वीडियो बनके तैयार हो जाएगी जिसे आप कही वही अपलोड कर सकते है।

 

4. iloveimg.com ( आईलवआईएमजी.कॉम ) Best Online AI Website

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है वर्तमान समय में फोटो एडिट करने के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर बाज़ार में आ गये है जिनकी मदद से हम फोटो एडिट करते है। कुछ सॉफ्टवेयर इतने हैवी होते है की हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर उनको सपोर्ट नही कर पता तथा उनकी प्राइस इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई उसे खरीद नही पता। लेकिन अब आप निराश मत होईये हम आपके लिए एक येसी AI Website लेके आये है जिस पर आप Photo Editing से लेकर बहुत से काम कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में।

iloveimg.com पर आपको बहुत से AI Tools Free में मिलते है जैसे की Photo Editor, Watermark Image, Meme Generator, Compress Image, Crop & Resize Image, Image Convertor और भी बहुत से ऑप्शन देखने को मिलते है। जिनकी हेल्प से आप फ़ोटो एडिटिंग से लेकर फोटो क्रॉप, रिसाइज़ आदि के कार्य आप इस एआई वेबसाइट पर कर सकते है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है अगर आपको एडिटिंग का शौक है और आप इस फील्ड में नए है तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगी क्योकि आप यह से फ्री में एडिटिंग सीख सकते है। इस एआई वेबसाइट को यूज़ करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें….

iloveimg for photo editing ai websites- tools free
iloveimg.com फॉर फोटो एडिटिंग एआई वेबसाइट & टूल्स फ्री
  • सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउज़र पर iloveimg.com वेबसाइट को ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद राईट साइड कार्नर पर लॉग इन और साइन उप का ऑप्शन दिखेगा।
  • आपको अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन या sign up कर लेना है।
  • इसके बाद आपको टॉप पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगे आप जो भी कार्य करना चाहते है बस उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक कर देने के बाद अब आपको फ़ोटो अपलोड करनी है और एडिट करना शुरू कर देना है।




5. watermarkremover.io ( वॉटरमार्करिमोवर.आईओ ) Best Online AI Website

दोस्तों जैसा की आपको इसके नाम से पता चल रहा होगा कि इस एआई वेबसाइट का काम फोटो या इमेज से वॉटरमार्क हटाने का है। आपको पता ही होगा जब कभी आप इन्टरनेट फोटो, इमेज या वॉलपेपर डाउनलोड करते है तो उसमे टेक्स्ट या आइकॉन के रूप में कुछ न कुछ दिया होता है उसे ही वॉटरमार्क कहते है। पोपुलर इमेज, फोटो या वॉलपेपर डाउनलोड वेबसाइट्स अपना वॉटरमार्क इसलिए देते है अगर कोई उनकी फ़ोटो, इमेज या वॉलपेपर कही यूज़ करे तो वो कॉपीराइट क्लेम कर सके।

परन्तु कुछ वेबसाइट्स अपने फ्री वर्जन में वॉटरमार्क देती है और Paid Version में वॉटरमार्क नही देती है येसा इसलिए क्योकि लोग उनका Paid Version ज्यादा से ज्यादा ख़रीदे। लेकिन अब आपको खुश होना चाहिए की आपको न ही कोई Paid Version खरीदने की आवश्यकता है और न ही कॉपीराइट क्लेम का कोई डर है।

अब आप वेफिक्र होकर इन्टरनेट से कोई भी Photo, Image या Wallpapers डाउनलोड करें और यदि उसमे कोई वॉटरमार्क दिया हुआ है तो अब आप watermarkremover.io AI Website की हेल्प से आसानी से उस वॉटरमार्क को photo, image या wallpaper से हटा सकते है। इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आपको sign up करने की भी जरुरत नही पड़ती है तथा आप इसके Android Version को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते है।

watermarkremover ai websites for remove watermark in photo-image
watermarkremover.io फॉर रिमूव वॉटरमार्क इन फोटो & इमेज
  • सबसे पहले आपको watermarkremover.io को अपने वेब ब्राउज़र में ओपन करना है।
  • वॉटरमार्करिमोवर वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके टॉप के राईट साइड कार्नर पर अपलोड इमेज का ऑप्शन दिखेगा।
  • Upload Image के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिस भी फोटो, इमेज या वॉलपेपर से वॉटरमार्क को रिमूव करना है उसको अपलोड करना है।
  • जैसे ही फ़ोटो अपलोड हो जाएगी यह AI Website ऑटोमेटिक उस वॉटरमार्क को हटा देगी।
  • फिर आपको नीचे साइड डाउनलोड इमेज का ऑप्शन देखेगा बस आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Download Image के ऑप्शन पर क्लिक करेगे आपकी फ़ोटो डाउनलोड होने लगेगी।

 

6. upscale.media ( अपस्केल.मीडिया ) Best Online AI Website

इस AI Website की अपनी अलग ही पहचान है बात करें इसके खासीयत की तो आप इस वेबसाइट की हेल्प से किसी भी फोटो या इमेज के पिक्सल को बढ़ा सकते है। कहने का मातब है कि अगर किसी फोटो या इमेज लो क्वालिटी की है तो आप upscale.media की हेल्प से उस इमेज या फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते है और उस Photo, Image को High Resolution में डाउनलोड कर सकते है।

upscale.मीडिया एआई वेबसाइट को यूज़ करना बड़ा ही सिंपल है बस आपको फोटो या इमेज इस वेबसाइट पर अपलोड करनी है उसके बाद ये वेबसाइट खुद व खुद उस इमेज या फोटो के Resolution को Increase कर देंगी। इस AI Website को यूज़ करने के सारे स्टेप नीचे दिए हुए है बस आपको उन स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप upscale.media वेबसाइट को यूज़ करना सीख जायेगे।

upscale media ai websites for increase resolution
एआई वेबसाइट अपस्केल.मीडिया फॉर इनक्रीस रेसोल्यूशन ऑफ़ इमेज और फ़ोटो




  • सबसे पहले आपको upscale.media को अपने वेब ब्राउज़र पर ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको राईट साइड कार्नर पर अपलोड इमेज का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • Upload Image पर क्लिक करने के बाद जिस भी इमेज या फ़ोटो की क्वालिटी को को बढ़ाना चाहते है उसको अपलोड कर देना है।
  • Image या Photo अपलोड हो जाने के बाद ये वेबसाइट आपकी इमेज के पिक्सल को बढ़ा देगी।
  • जिसके बाद आपको नीचे डाउनलोड इमेज का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी इमेज और फोटो High Resolution में डाउनलोड हो गयी है।

 

7. erase.bg ( एरेज.बीजी ) Best Online AI Website

ये वेबसाइट आपके बहुत उपयोग की है येसा इसलिए कह रहे हम क्योकि आप इस एआई वेबसाइट की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है। फिर आप अपने हिसाब से बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। आप लोगो को बता ही होगा ट्रांसपरेंट इमेज बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का यूज़ किया जाता है इसके अलाबा आपको उस सॉफ्टवेयर की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए तथा प्रैक्टिस भी।

लेकिन erase.bg वेबसाइट की हेल्प से आप आसानी से फ़ोटो, इमेज, logo आदि का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है। इस AI Website को भी यूज़ करना बहुत ही सिंपल है बस आपको उस Photo, Image या Logo को erase.bg पर अपलोड करना है फिर उसके बाद ये एआई वेबसाइट खुद व खुद उस फोटो, इमेज या logo के बैकग्राउंड को रिमूव कर देंगी और यूज़ ट्रांसपेरेंट बना देंगी। इस वेबसाइट को यूज़ करने के सारे स्टेप्स नीचे दिए है जिन्हें आप फॉलो कर इस वेबसाइट को यूज़ करना सीख जायेगे।

erase bg ai websites for image background remove
erase.bg फॉर इमेज बैकग्राउंड रिमूव
  • सबसे पहले आपको erase.bg वेबसाइट को अपने वेब ब्राउज़र पर ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको टॉप राईट साइड कार्नर पर अपलोड इमेज का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको उस इमेज, फोटो, या logo को अपलोड करना है जिसका आप Background Remove करना चाहते है।
  • Image Upload करने के बाद कुछ देर इंतज़ार करना है जिसके पश्चात् आपकी इमेज का Background Remove हो जायेगा।
  • बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद आपको नीचे साइड डाउनलोड इमेज पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी इमेज डाउनलोड हो जाएगी।

 

दोस्तों ये थी 7 Most Useful Online AI Websites & AI Tools Free जिसका उपयोग आप अलग-अलग कार्य के लिए कर सकते है। अगर आप एक कंटेंट राइटर है तो आपको पता ही होगा की उसमे इमेज का कितना महत्व है और ये एआई वेबसाइट्स आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी। आप इन AI Websites का उपयोग अपने Youtube वीडियोज के थंबनेल बनाने में कर सकते है।

 

FAQs ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )

AI का फुल फॉर्म क्या है?

एआई ( AI ) का फुल फॉर्म आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence ) होता है।

 

AI क्या होता है?

एआई एक येसा सॉफ्टवेयर या टेक्नोलॉजी है जिसमे सोचने और समझने की क्षमता होती है आसान शब्दों में कहे तो ये हमारे प्राक्रतिक मस्तिस्क के ठीक विपरीत कृतिम मस्तिस्क की तरह होता है जो मानव द्वारा मनाया गया है। आपको बस अपना कार्य AI को बताना है बाकि एआई आपका कार्य ऑटोमेटिक कर देगा।

 

AI का उपयोग कहाँ होता है?

आज देखा जाये तो वर्तमान समय में ज्यादातर सभी जगह एआई का उपयोग होने लगा है चाहिए प्राइवेट सेक्टर हो या फिर गवर्मेंट सेक्टर सभी जगह AI टेक्नोलॉजी का उपयोग होने लगा है। इसके अलाबा वर्तमान समय में AI वेबसाइट्स भी आ गयी है जिनमे एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।



यह भी पढ़े-

  1. कंप्यूटर की बुनियादी संरचना और कार्य प्रणाली
  2. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है? Computer का Full Form क्या है?
  3. मेमोरी क्या होती है? Computer Memory कितने प्रकार की होती है?
  4. क्या महिलाएं/लड़कियां हनुमान चालीसा का पाठ कर सकती है या नही

 

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको “7 Best AI Websites- फोटो और इमेज Editing के लिए AI Online Tools” का आर्टिकल पसंद आया होगा और हम आपको इसकी जानकारी सही से दे पाए होंगे। अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रखता है जिससे हम लेख की गुणवत्ता में सुधार लैटे है ताकि आपको और अच्छे से जानकारी दे और समझा पाए।

अगर आप किसी और टॉपिक पर आर्टिकल चाहते है तो आप Contact Form पर जाकर हमसे कांटेक्ट कर सकते है। तथा आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि आपसे जैसे और भी जानने वालो तक ये जानकारी पहुच जाये।

7 thoughts on “7 Best AI Websites- फोटो और इमेज Editing के लिए AI Online Tools”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *