Ezgway

Basic Structure of Computer- कंप्यूटर की बुनियादी संरचना और कार्य प्रणाली

Basic Structure of Computer Architecture In Hindi:- कंप्यूटर सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मेल से कार्य करता है, लेकिन इनके भी विभिन्न भाग होते है और वे सभी अपने सुनिश्चित कार्य करते है। कंप्‍यूटर ( Computer ) को पीढी के अनुसार, कार्य के अनुसार और आकार के अनुसार कई भागों में बांटा गया है लेकिन शुरूआत से अब तक कंप्‍यूटर की संरचना ( Computer Architecture ) में कोई बदलाव नहीं आया है।

यदि आपने कभी ध्यान दिया होंगा तो आपने देखा होंगा की जब भी हम कंप्यूटर को आदेश देते है या कोई कार्य करवाना चाहते है तो आदेश मिलने के पश्चात कंप्यूटर के सभी भाग अपने सुनिश्चित क्रम से कार्य करते है। इन कार्यों को हम क्रमशः इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट एवं स्टोरेज के रूप में जानते हैं।

तो आईये जानते हैं कंप्‍यूटर की बुनियादी संरचना ( Basic Structure of Computer Architecture In Hindi ) और कंप्यूटर की कार्य प्रणाली ( Computer Functions ) के बारे में विस्तार से….

 

Basic Structure of Computer Architecture In Hindi- कंप्यूटर की बुनियादी संरचना और कार्य प्रणाली
Basic Structure of Computer Architecture In Hindi- कंप्यूटर की बुनियादी संरचना और कार्य प्रणाली




महत्वपूर्ण बिंदु

कंप्यूटर की बुनियादी संरचना ( Basic Structure of Computer System In Hindi)

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को इनपुट के रूप में प्राप्त करता है, प्रोसेसिंग डिवाइस का प्रयोग करके प्रक्रिया करता है और आउटपुट देता है। कंप्यूटर की मूल संरचना में विभिन्न इकाइयों जैसे कि इनपुट, आउटपुट, Storage और Processing Device Arithmetic और logical Operation को पूरा करने के लिए सम्मिलित किया जाता है।

Computer Kya Hai- कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?

 

कंप्यूटर कैसे काम करता है? (How does the computer work?)

कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्‍यकता होती है। सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मदद से ही कंप्यूटर कार्य कर पाता है। मतलब कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर से कंप्‍यूटर को हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है।

इसके अलावा इनपुट, स्टोरेज, प्रोसेसिंग, आउटपुट तथा कंट्रोल कंप्यूटर के महत्वपूर्ण भाग है जिनके द्वारा कंप्यूटर काम करता है। कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस के मदद से उपयोगकर्ता द्वारा दिए काम को करता है।

आसान शब्दों में कहे तो जब हम Computer को किसी इनपुट डिवाइस ( Keyboard, Mouse, Scanner, Camera, Touchpad ) के माध्यम से निर्देश, डाटा या कमांड देते है तो सबसे पहले वह इनपुट डाटा Processing Unit में जाता है, जहाँ उस इनपुट पर यूजर के दिए गए इंस्ट्रक्शन्स के अनुरूप Mathematical अथवा Logical Operation की प्रक्रिया पूरी होती है।

जिसके बाद आउटपुट डाटा किसी Output Device ( Monitor, Printer, Speaker ) के माध्यम से हमे प्राप्त होता है। इस दौरान जिन डाटा तथा सॉफ्टवेयर पर कार्य किया जा रहा होता है उसको सुरक्षित रखने के लिए मेमोरी की जरुरत पड़ती है इसलिए उस डाटा को तत्काल रूप से Memory Unit (RAM) में स्टोर करके रखता है और वह डाटा तब तक RAM पर स्टोर रहता है जब तक उस डाटा को परमानेंटली यानि स्थाई रूप से सेकेंडरी मेमोरी में Save ना कर दिया जाता है।

ये प्रक्रिया इतनी तीव्र गति से पूरी होती है कि हम उसका अनुभव भी नहीं कर सकते है और उसका आउटपुट हमें प्राप्त हो जाता है। कम्प्यूटर सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए इनपुट डिवाइसों ( Input Devices ) तथा गणना एवं विश्लेषण करने के लिए विश्लेषक इकाई ( Processing Unit ) और परिणाम प्रस्तुत करने के लिए आउटपुट डिवाइसों ( Output Devices ) का प्रयोग करता है। तो आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

  1. Input Devices 
  2. Processing Device
  3. Storage Devices
  4. Output Devices

कंप्यूटर में Microsoft Office 2007 Download और Install कैसे करें?




पॉवरपॉइंट क्या है इसे कैसे सीखे?

 

Structure of Computer System In Hindi- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली ( Computer Functions )
Structure of Computer System In Hindi- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली ( Computer Functions )

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली ( Computer Functions )

इनपुट ( Input )————प्रोसेसिंग ( Processing )————–आउटपुट ( Output )

 

Input Device

किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कंप्यूटर को इनपुट की आवश्यकता होती है। इनपुट डिवाइस के उपयोग से कंप्यूटर में दी गई सूचना या डेटा को इनपुट कहा जाता है। इनपुट डिवाइस एक कंप्यूटर Unit है, जो डेटा और सूचनाएं को कंप्यूटर सिस्टम में भेजता है। कंप्यूटर द्वारा समझी गई सूचना के रूप में Data को स्वीकार करता है। कंप्यूटर इनपुट डिवाइस के बिना केवल एक Display Device होगा।

कीबोर्ड, माउस और स्कैनर सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट डिवाइस हैं। keyboard पर दबाई गई keys कंप्यूटर को इनपुट के रूप में जानकारी प्रदान करती है। जब भी कोई कुंजी दबायी जाती है तब बाइनरी कोड में अक्षर या अंक स्वतः रूपांतरित हो जाता है। जॉयस्टिक, ट्रैकबॉल, लाइट पेन, वेब कैमरा और माइक्रोफ़ोन इनपुट डिवाइस के कुछ और उदाहरण हैं।




Output Device

एक डिवाइस जो कि आउटपुट को प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे आउटपुट डिवाइस के रूप में जाना जाता है। आउटपुट को प्राप्त करने के लिए मॉनिटर और प्रिंटर जैसे कई Devices का उपयोग किया जाता है। विभिन्न आउटपुट डिवाइसों के माध्यम से डेटा को उचित तरीके से प्रदर्शित किया जाता है। आउटपुट यूनिट इनपुट डिवाइस का प्रतिरूप है।

कुछ ग्राफिक्स Displays, आउटपुट function और इनपुट function, दोनों ही प्रकार के होते हैं, जिन्हें कई मामलों में इनपुट इकाई के रूप में नामित किया गया है।

 

Storage Device

स्टोरेज डिवाइस कंप्यूटर में डेटा स्टोर करते हैं कंप्यूटर के लिए कई प्रकार के स्टोरेज डिवाइस हैं, ये Storage Devices Storage विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। फ्लॉपी डिवाइस 1.44 एमबी डेटा स्टोर करता है।

उच्च स्तरीय स्टोरेज डिवाइस डेटा के कई गीगाबाइट स्टोर करते हैं। कई डिवाइसों को जैसे फ्लॉपी डिस्क, पेन ड्राइव, External हार्ड डिस्क जैसे डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है।

 

Processing Device

कंप्यूटर की मुख्य कार्यक्षमता डेटा प्रक्रिया करना है। कंप्यूटर का Processing Device Processor है, जिसे सामान्य रूप से सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के रूप में जाना जाता है Processing Device सभी गणना, Processing और अन्य अंकगणित कार्यों को पूरा करता है।

सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोसेसिंग डिवाइस प्रोसेसर है। प्रोसेसर में दो यूनिट Arithmetic and logic Unit(ALU) और Control unit(CU) शामिल है।

 

Arithmetic and Logic Unit

यह Unit कंप्यूटर संचालन का पालन करती है। उदाहरण के लिए यदि दो संख्याओं को जोड़ा जाना है तो प्रोसेसर दोनों संख्याओं के स्थान को पहचानेगा तथा उन्हें एएलयू(ALU) में लाएगा और तत्पश्चात जोड़ प्रक्रिया करेगा । यह Unit न केवल जोड़ती है बल्कि गुणा, भाग, और संख्याओं की तुलना में अन्य अंकगणितीय और तर्क प्रक्रियाएं भी पूरी करती है।

 

Control Unit

सभी इकाइयां कुछ अलग कार्य करती हैं जैसे मेमोरी स्टोर जानकारी और ALU सभी अंकगणित और तार्किक संचालन करता है। इन सभी Unit का संचालन किस तरह से पूरा किया जाना चाहिए। यह कार्य Control Unit द्वारा किया जाता है।

 

MS Office 2007 Kya Hai In Hindi- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 की पूरी जानकारी




ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाए?

 

कंप्यूटर के आंतरिक घटक ( Internal Components of Computer )

कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल है। आप जो कुछ भी देख सकते हैं और कंप्यूटर में स्पर्श कर सकते हैं उसे हार्डवेयर कहा जाता है। कंप्यूटर में बड़ी संख्या में Components होते हैं। Computer के Internal Components में विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए सीपीयू, मदरबोर्ड, रैम, स्टोरेज डिवाइस और Power Supply शामिल हैं।

Computer को कार्य करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की आवश्यकता होती है, कंप्यूटर में हार्डवेयर को Run करने के लिए हमे सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है और सॉफ्टवेयर को Run करने के लिए हमे हार्डवेयर की । सीधी भाषा में हम कह सकते है की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों एक दुसरे के पूरक है ।

 

CPU

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(CPU) को कंप्यूटर के ब्रेन के रूप में जाना जाता है। यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों को पूरा करने वाले सबसे महत्वपूर्ण तत्वों ( Elements) में से एक है। CPU के दो अलग-अलग Components है, Arithmetic Logic Unit हैं जो Logical और Arithmetic कार्यों को पूरा करते हैं।

 

Motherboard

मदरबोर्ड Computer का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। यह Computer का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है। इसमें माइक्रोप्रोसेसर, BIOS( Basic Input Output System ), मेमोरी और स्टोरेज डिवाइस के लिए इंटरफेस शामिल हैं। Serial और Parallel पोर्ट्स और मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस जैसे Peripheral Devices को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक सभी Devices Motherboard से Connect होते है।

मदरबोर्ड पर अतिरिक्त बोर्ड फिक्स करने के लिए अलग से स्लॉट भी शामिल हैं। चिप्स और सॉकेट्स का संग्रह जो मदरबोर्ड पर रहता है, उन्हें हम चिपसेट के रूप में जानते है। मदरबोर्ड चिपसेट ( Chips ) की एक श्रृंखला है जो मदरबोर्ड का हिस्सा हैं।

 

RAM

RAM का पूरा नाम Random Access Memory है। यह एक Semiconductor Based Memory है जहां CPU या अन्य हार्डवेयर डिवाइस डेटा Read और Write कर सकते हैं। यह अस्थायी रूप से डेटा संग्रहीत करता है। यह एक अस्थिर मेमोरी है। एक बार System बंद हो जाता है, तो इससे डेटा मिट जाता है। RAM अस्थायी रूप से Data को Store करता है।

 

Storage Device

Storage Device किसी भी कंप्यूटर या इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का वह भाग होता है जिसमे हम Data या Information को Temporary या Permanently स्टोर कर सकते है। Storage Device में दीर्घकालिक मेमोरी होती है जैसे कि हार्ड डिस्क जो सिस्टम की सभी प्रकार की Information और Data को स्थायी रूप से Store करता है, हार्ड डिस्क एक Secondary और स्थायी Storage Device है।

यह एक मानव मस्तिष्क के समान है जहां सभी प्रकार के नये और पुराने Data को संग्रहीत किया जाता है। उदाहरण के लिए, पेन ड्राइव एक Removable और Rewritable Data Storage Device है जो डेटा को जल्दी से स्टोर कर सकता है। यह फ्लॉपी डिस्क की तुलना में आकार में छोटा है, हार्ड डिस्क 250 GB से 500 GB या उससे अधिक हार्ड डिस्क की क्षमता के आधार पर डेटा को स्टोर कर सकता है।




Expansion Cards

ज्यादातर सभी Computers के मदरबोर्ड पर विस्तार स्लॉट ( Expansion Slots ) होते है जिनमे आप एक्सपेंशन कार्ड को लगा सकते है। इन कार्ड्स को PCI ( Peripheral Component Interconnect ) कार्ड भी कहा जाता है।

वैसे तो आपको अपने कंप्यूटर में पीसीआई कार्ड लगाने की आवश्यकता नही है क्योकि अधिकांश कंप्यूटर के Motherboard में Video Card, Sound Card, Network Card और Bluetooth Card/Adapter लगे हुए आते है। अगर आप अपने Computer की कार्य क्षमता को बढ़ाना चाहते है या फिर किसी पुराने कंप्यूटर की क्षमताओं को अपडेट करना चाहते है तो आप एक्सपेंशन कार्ड्स का उपयोग कर सकते है।

 

Power Supply

Power Supply कंप्यूटर में बिजली की आपूर्ति को पूरा करता है इसमें अलग-अलग प्रकार के वायर दिए होते है जो Electronic Circuit का उपयोग करके Computer के विभिन्न भागो में विधुत ऊर्जा को पहुचाने का कार्य करता है।

Computer की पॉवर सप्लाई यूनिट, जो Power Supply Case के ऊपरी दाएं कोने में पाई जाती है, जो कंप्यूटर के लिए Alternate Current ( AC ) Current को Direct Current ( DC ) Current में बदलता है ।

 

कंप्यूटर के 5 मूल कार्य कौन से हैं?

कंप्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी काम को इन्हीं पांच मुख्य कार्य द्वारा पूरा करता है! कंप्यूटर के इन 5 मूल कार्य की जानकारी नीचे दी गई है –

  1. इनपुट डिवाइस के मदद से Data को ग्रहण करना
  2. उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए Data को Store करना
  3. Store करने के बाद Data को प्रोसेस करना
  4. फिर Data के रिजल्ट को आउटपुट डिवाइस के मदद से उपयोगकर्ता को दिखाना
  5. जरूरत पड़ने पर Data को स्टोरेज डिवाइस में save करना

7 Best AI Websites- फोटो और इमेज Editing के लिए AI Online Tools




What Is MS Excel 2007? एमएस एक्सेल क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

 

कंप्यूटर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल ( FAQs )

प्रश्न 1:- RAM का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर:- Random Access Memory

 

प्रश्न 2:- CPU को कंप्यूटर का क्या कहां जाता है ?

उत्तर:- Brain

 

प्रश्न 3:- BIOS का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर:- Basic Input Output System

 

प्रश्न 4:- CPU का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर:- Central Processing Unit

 

प्रश्न 5:- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली क्या है ?

उत्तर:- Computer डाटा को इनपुट के रूप में प्राप्त करता है फिर Processing Device का प्रयोग करके आपको आउटपुट देता है।

 

प्रश्न 6:- ALU का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर:- Arithmetic and logic Unit(ALU)

 

प्रश्न 7:- CU का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर:- Control Unit

 

प्रश्न 8:- Primary Storage Device में Data किस रूप में स्टोर होता है?

उत्तर:- Primary Storage Device में डाटा अस्थायी (Temporary) रूप में Store होता है ।

 

प्रश्न 9:- Computer में Primary Storage Devices कौन सी होती है?

उत्तर:- RAM ( Random Access Memory ) और ROM ( Read-Only Memory ) कंप्यूटर में Primary Storage Device का कार्य करती है जो डाटा को Read और Write तथा डाटा को Temporary रूप में Store करती है ।

 

प्रश्न 10:- कंप्यूटर में Power Supply का क्या कार्य है?

उत्तर:- Computer के विभिन्न भागो में ऊर्जा का संचालन पॉवर सप्लाई द्वारा किया जाता है, Power Supply Electronic Circuit का उपयोग करके Computer के विभिन्न भागो में विधुत ऊर्जा को पहुचाने का कार्य करता है जो कंप्यूटर के लिए AC कर्रेंट को DC कर्रेंट में बदलता है ।



 

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है किआपको कंप्यूटर की बुनियादी संरचना ( Basic Structure of Computer System In Hindi) और इसकी कार्य प्रणाली ( Computer Functions ) के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई होंगी, तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए! तथा आशा करते है दोस्तों आपको Basic Structure of Computer Architecture In Hindi के बारे में दी गयी जानकरी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा! अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरुर बताए ताकि हम अपने आर्टिकल की गुणबत्ता में और भी अच्छा सुधार कर सके!

लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए या हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया Facebook, Pinterest, Telegram, Google News इत्यादि पर जरुर फॉलो करे, ताकि कोई भी जानकारी आपको सबसे पहले मिले!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *