26 January Wishes Shayari 2023 Hindi:- गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है देश के सभी नागरिक हर वर्ष 26 जनवरी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं । 26 जनवरी 1950 को ही भारत में संविधान लागू हुआ था । इस दिन भारत के नागरिक अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले हर वीर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।
इसके साथ ही देश के नागरिक एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं एवं आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को काफी शुभकामनाएं दी जाती हैं । स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व “गणतंत्र दिवस” की आप सभी को शुभकामनायें। नीचे आपको Republic Day Quotes 2023 । 26 January Wishes Shayari 2023 Hindi, गणतंत्र दिवस पर शायरी 2023 काफी शेयर किए गए हैं जिनका उपयोग करके आप अपने सगे संबंधी दोस्त दोस्तों आदि को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं ।
आप इन Happy Republic Day Hindi Shayari का इस्तेमाल अपने दोस्तों, चाहने वालों और पसंदीदा लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं। लेकिन आज के इस आधुनिक समय में रिपब्लिक डे शायरी अपने व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर करके एक दूसरे को बधाई देते हैं आप ये संदेश Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं।

26 January Wishes Shayari 2023 Hindi | Republic Day Quotes 2023 | गणतंत्र दिवस शायरी, कोट्स, स्टेटस फोटो
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
Happy Republic Day 2023
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
26 January Status In Hindi 2023 ( देशभक्ति स्टेटस फॉर 26 जनवरी )
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
बता दो आज इन हवाओं को,
जला कर रखो इन चिरागों को,
लहू देकर जो ली आजादी,
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को।
26 जनवरी की हार्दिक बधाई
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
Happy Republic Day 2023
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तीन रंग का है तिरंगा,
ये ही मेरी पहचान है,
शान देश की, आन देश की,
हम तो इसकी ही सन्तान हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Best 26 January Shayari In Hindi 2023
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
आप सभी को 26 जनवरी की हार्दिक बधाई
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
Happy Republic Day 2023
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ
Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye
गणतंत्र दिवस पर कोट्स ( 26 January Quotes Hindi )
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं
सकती, वतन के नाम पर जीना वतन के नाम
मर जाना, शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा लहराएँगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएँगे।
26 January Ki Hardik Shubhkamnaye
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022
Latest Gantantra Diwas Wishes Shayari 2023 Hindi
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
Happy Republic Day All Of You
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
26 जनवरी की ढेर सारी शुभकामनाएं
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये
HAPPY REPUBLIC DAY 2023
चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है।।
जय हिंद हैप्पी रिपब्लिक डे
तुझको नमन ऐ मेरे वतन,
महिमा तेरी मैं क्या कहूं?
तेरे गुणों का गुणगान,
मैं हरदम यूं ही करती रहूं।।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
देशभक्ति 26 जनवरी स्टेटस शायरी 2023 हिंदी में
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की क़ुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक,
भारत मां का अंचल नीलाम ना होने देंगे।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Happy New Year Wishes Quotes Shayari 2023 Hindi
आजाद भारत में जीते हैं हम,
आगे बढ़ने का ख्वाब देखते हैं हम,
भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाए,
ऐसी कोशिश करते हैं हम।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जुबान से, ना एसएमएस से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से
Happy Republic day 2023
ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है
HAPPY REPUBLIC DAY TO ALL
गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी में 2023
यहाँ तोहफ़ों में बेटियों को तहज़ीब
और बेटों को सरफ़रोशी दी जाती हे,
में उस वतन से हूँ जहाँ हर वतन को इज़्ज़त दी जाती हे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे…
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
26 January की हार्दिक बधाई
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? ( History of Valentine Day Hindi Me )
26 January Wishes Status For Whatsapp ( देशभक्ति शायरी स्टेटस हिंदी )
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना!
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें
26 January Ki Hardik Shubhkamnaye
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं, ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
Jai Hind Happy Republic day 2023
26 January Wishes Quotes For FB 2023 Hindi ( देशभक्ति कोट्स हिंदी में )
किसकी राह देख रहा,तुम खुद सिपाही बन जाना,
सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लढ पाना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,
कुछ तो करो इसके लिये दबंग,
जियो शान से भरो उमंग,
लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग!
Happy Republic Day 2023
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है!
Happy Republic Day
मैं इसका हनुमान हु,
ये देश मेरा राम है,
छाती चिर के देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
Happy Republic Day 2023
Happy Republic Day Quotes In Hindi 2023
वीरों के बलिदान की कहानी है
मां के कुर्बान लालों की निशानी है
ऐसे लड़- लड़ कर बलिदान बर्बाद न कर
ये मात्र भूमी बड़ी कीमती वीरों की कहानी है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम
Happy Republic Day to all
बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
26 January की हार्दिक बधाई
Republic Day Status For Whatsapp In Hindi 2023
हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी फिर 2023 के बाद!!
Happy Republic Day 2023
सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं
26 January की हार्दिक बधाई
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में।
Happy Republic Day 2023
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का|
We Wish You A Happy Republic Day 2023
Republic Day Shayari In Hindi 2023 For FB
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day.
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है मेरी जान जिसे हिंदुस्तान कहते हैं।
Happy Republic Day 2023
फ्री में 50 हजार रुपये महीना कमाने का तरीका
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको 26 January Wishes Shayari 2023 Hindi- गणतंत्र दिवस शायरी, कोट्स, स्टेटस फोटो की पोस्ट अच्छी लगी होंगी जिसमे आपको Happy republic day shayari in hindi 2022, 26 January par shayari, Gantantra diwas par shayari, Desh Bhakti shayari hindi me, 26 January Wishes Quotes In Hindi आदि देखने को मिलें।
जिन्हें आप अपने जानने वालो, चाहने वालो और परिवार के साथ शेयर कर उन्हें 26 January Wishes In Advance की शुभकामनाएं दे सकते है। आशा करते है आपको इसमें बहुत से Quotes, Messages, 26 January Wishes Quotes In Hindi Images, गणतंत्र दिवस शायरी Wishes Quotes Images पसंद आई होंगी तो आप हमे नीचे कमेंट करके अवश्य बताए तथा इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।
“हमारी और से आपको और आपके परिवार को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर आपका और आपके परिवार का कल्याण करें”