◆ Propose Day Wishing SMS In Hindi 2022, ◆ Propose Day Shayari In Hindi 2022 , ◆ Propose Day Greetings In Hindi 2022, ◆ Propose Day Wishing SMS, Shayari & Quotes in Hindi 2022, Propose Day was on which date
Propose Day Wishing SMS, Shayari & Quotes in Hindi 2022
वैलेंटाइन का दूसरा दिन होता है जो बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह हर साल 8, फरवरी को Rose Day के बाद युवाओं द्वारा मनाया जाता है। इस दिन को प्रोपोज़ करने के लिए सबसे अच्छा माना गया है। प्यार के इक़रार का दिन प्रोपोज़ डे है। तो मैंने आपके लिए कुछ बेहतरीन Propose Day पर Wishing SMS, Shayari और Greetings का संग्रह किया है जो आपको बहुत पसंद आएगी ।
==============================
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे
================================
लड़का – Will you be my valentine ?
लड़की – नहीं
लड़का – क्यों ?
लड़की – क्युकी तुम बहुत गिरे हुए हो
लड़का शायराना अंदाज़ में –
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
हैप्पी प्रोपोज़ डे
==============================
Propose Day Wishing SMS In Hindi 2022
==============================
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी
==============================
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
हैप्पी प्रोपोज़ डे
==============================
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
==============================
Chocolate Day Wishes In Hindi 2022
Teddy Day Wishes In Hindi 2022
Propose Day Shayari In Hindi 2022
=============================
दिल देदो किसी एक को, वो भी किसी नेक को
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बाँट ते रहे हर एक को,
दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को
जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती
प्रोपोज़ करेंगे हर एक को
क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?
================================
हमें चाँद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त देदो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो.
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत की जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो
=========================
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,
सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती,
सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं
हैप्पी प्रोपोज़ डे
=========================
Propose Day Greetings In Hindi 2022
=========================
फूलों पर जैसे पडती बारिश की बोच्छार है
चमकने को जैसे फूल भी तैयार है
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है
तु ही बता में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है
Happy Propose Day
=============================
मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ.
हैप्पी प्रोपोज़ डे आई लव यू.
=========================
तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.
Happy Propose Day
Happy Propose Day Whatsapp & Facebook Whising SMS, Greeting, Shayari In Hindi 2022
=========================
कुछ कहने को दिल करता है..
जिसे कहते हुए डर लगता है..
आज propose day है कह ही डालते हैं..
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
हैप्पी प्रोपोज़ डे
==============================
==============================
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है..
कह ना पाना हमारी मजबूरी है..
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को..
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
हैप्पी प्रोपोज़ डे
=========================
उम्मीद करता हूँ कि यहाँ जितनी भी मैंने Propose Day पर Wishing SMS, Shayari और Quotes आपके साथ शेयर किए है आपको पसंद आये होंगे तो कमेंट करके जरूर बताए और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
0टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box