◆ Valentine Day क्यो मनाया जाता है?
◆ Valentine Day Week कैसे मनाया जाता है?
◆ Valentine Day Wishing SMS in Hindi 2022
◆ Valentine Day Shayri In Hindi 2022
◆ Valentine Day Quotes In Hindi 2022
हमारे देश भारत को त्यौहारों का देश माना जाता है,क्यो की यहा सभी लोग एक साथ मिलकर सारे त्योहारों को खुशी से मनाते है जैसे कि होली, दीवाली, ईद, क्रिसमस इत्यादि। भारत मे जितने भी प्रकार के त्यौहार मनाये जाते है उन सभी के पीछे एक सच्ची कहानी होती है जो इतिहास के पन्नो पर लिखी गयी है। जो एक रिवाज के तरह बन गए है जिसे सभी लोग अपने अपने तरीके से मनाते है, उन त्योहारों में से एक त्यौहार है जिसे हम लोग Valentine Day के नाम से जानते है।
वेलेंटाइन डे यानी प्यार का दिन। इस प्रेम करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं। वेलेंटाइन डे का नाम सुनकर हर किसी के मन में हलचल सी होने लगती है। खासकर युवाओं के मन में। फरवरी का महीना आते ही माहौल खुशनुमा हो जाता है। इंतजार रहता है तो बस 14 फरवरी मतलब वेलेंटाइन डे का। जिसे लोग प्यार का त्यौहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं. भारत में कपल्स अपने पार्टनर को तोहफे, चॉकलेट आदि देकर प्यार का जश्न मनाते हैं।
क्योंकि सात फरवरी से वेलेंटाइन वीक जो शुरू हो जाता है। इस सप्ताह के हर दिन का विशेष महत्व है। इसकी शुरुआत ‘रोज डे’ से होती है और आखिरी दिन ‘किस डे’ मनाया जाता है। इन 7 दिनों के बाद 8 वें दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन क्यों मनाया जाता है और इसका ये नाम कैसे पड़ा? इसे मनाने के पीछे भी एक सच्ची कहानी है।आज हम आपको वैलेंटाइन डे के इतिहास से जुड़ी हर बात बता रहे हैं, जो आपको शायद ही पता होगी...
Valentine Day क्यो मनाया जाता है, और इसका ये नाम कैसे पड़ा ?
वेलेंटाइंस डे’ का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है,यह डे एक रोम के एक पादरी संत वैलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है। दरअसल रोम में तीसरी सदी में क्लॉडियस नाम के राजा का राज हुआ करता था। क्लॉडियस का मानना था कि विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि खत्म हो जाती है। सम्राट क्लाउडियस को लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ मजबूत लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं, इस समस्या से निजात पाने के लिए क्लाउडियस ने रोम में शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी। उसने पूरे राज्य में यह आदेश जारी कर दिया कि उसका कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नहीं करेगा।
लेकिन संत वेलेंटाइन ने क्लॉडियस के इस आदेश पर कड़ा विरोध जताया और पूरे राज्य में लोगों को विवाह करने के लिए प्रेरित किया। संत वेलेंटाइन ने अनेक सैनिकों और अधिकारियों का विवाह करवाया। क्यो कि संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे। अपने आदेश का विरोध देख आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन 269 की तारीख सजा ए मौत की संत वेलेंटाइन को सजा सुना दी और उन्हें जेल में डाल दिया ।
जेल के अंदर valentine अपनी मौत का इंतजार कर रहे थे, और एक दिन उनके पास जेलर आया Asterius था, रोम के लोगो का कहना था कि valentine के पास दिव्य शक्ति थी जिससे वो लोगो को रोग से मुक्ति दिला सकता था। Asterius की एक अंधी बेटी थी,और उसे वैलेंटाइन के पास बसी जादुई ताकत के बारे में पता था। Asterius के विनती करने पर वैलेंटाइन के उसकी बेटी की आंखे ठीक कर दी, और इसे बाद Asterius की बेटी और वैलेंटाइन के बीच दोस्ती हो गयी और देखते देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी।
और जब 14 फरवरी को वैलेंटाइन को फाँसी दी जाने बाली थी तो उससे पहले वैलेंटाइन ने जेल में Asterius की बेटी को खत लिखा जिसमे अंत मे लिखा था तुम्हारा वैलेंटाइन। और तब से 14 फरवरी को प्यार या प्यार करने बालो का दिन कहा जाता है, इसी दिन को प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाता है। तो अब आप जान ही गये होंगे कि Valentine Day Kyo मनाया जाता है और इसका ये नाम कैसे पड़ा?
Valentine Day Week कैसे मनाया जाता है?
वैलेंटाइन वीक में हफ्ते के अलग-अलग दिन को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। 7 फरवरी को रोज डे पर एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंट किया जाता है। 8 फरवरी को प्रपोज डे पर अपने प्यार का इजहार किया जाता है. 9 फरवरी को प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट देकर चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं। इसके बाद टेडी डे की बारी आती है, जिसमें टेडी बियर या इससे मिलते-जुलते सॉफ्ट टॉयज तोहफे में दिए जाते हैं।
11 फरवरी को प्रॉमिस डे पर प्यार की कसमें खाई जाती हैं, और एक-दूसरे का साथ निभाने के वादे किये जाते हैं। अब इतना सब होने के बाद एक हग तो बनता है। इसलिए 12 फरवरी को मनाया जाता है हग डे, और ठीक इसके अगले दिन यानी 13 फरवरी को किस डे और सबसे आखिर में 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है।
- Rose Day Wishes In Hindi 2022
- Propose Day Wishes In Hindi 2022
- Chocolate Day Wishes In Hindi 2022
- Teddy Day Wishes In Hindi 2022
- Promise Day Wishes In Hindi 2022
- Hug Day Wishes In Hindi 2022
- Kiss Day Wishes In Hindi 2022
Valentine Day पर कुछ बेहतरीन Wishing SMS, Shayri, और Quotes
संत वेलेंटाइन डे के शुभ मोके पर आप सभी चाहने वालो के लिए मैन यहा कुछ बेहतरीन Valentine Day पर Wishing SMS, Shayri और Quotes को संग्रह किया है, जो कि आपको पसंद आएंगे। जिनको आप अपने चाहने बालो के साथ शेयर करके उनको वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएँ दे सको।
Valentine Day Wishing SMS in Hindi 2022
💝💝💝💝
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ?
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ||
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ.
💝💝💝💝
तेरे करीब आएंगे हर बार की तरह,
तुझे बेपन्हा चाहेंगे हर बार की तरह.
देकर तुझे आज इतनी मोहब्बत,
तुझमें खो जायेंगे हर बार की तरह
Happy Valentine's Day
Valentine Day Shayri In Hindi 2022
💝💝💝💝
मेरे प्यार की पहचान तुही तो है,
मेरे जीने का अरमान तुही तो है.
कैसे बयाँ करें आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तुही तो है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
💝💝💝💝
फासले मिटाकर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का यह रिश्ता हमेशा बरकराए रखना,
बिछुड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
आज बस..तू सामने बैठ,
मुझे तेरा दिदार करने दे..!!
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे..!!
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
हमने जो कि थी उनसे मोहब्बत आज भी है,
तेरी जुल्फों के साये की चाहत आज भी है ।
रात कटती है आज भी ख्यालो में तेरे ,
दीवानों सी वो मेरी हालत आज भी है।
किसी और के तसब्बुर को उठती नही,
इन वेईमान आँखों मे थोड़ी सी सराफत आज भी है।
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
हाथो से प्यार के फसाने नही आते,
साहिल पे समुन्दर के मोती नही आते।
लेलो अभी जिंदगी में प्यार का मज़ा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नही आते।।
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम अपने पैरो से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी।
Happy Valentine's Day
Valentine Day Quotes In Hindi 2022
💝💝💝💝
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सबसे स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,
तेरी मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
मेरी जिंदगी की खुशियां तेरे होने से है।
मेरे होठों पे मुस्कान तेरे होने से है।
सुन कर देख धड़कन मेरे दिल की,
जो धड़कता सिर्फ तेरे होने से है।
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा मैं कुछ आज करूँ,
ना होने पाए कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे
प्यार करूँ।
Happy Valentine's Day
Valentine Day Whatsapp & Facebook Wishing SMS, Quotes & Shayari in Hindi 2022
💝💝💝💝
आपको पाकर अब खोना नही चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नही चाहते।
ये आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आंखों में नींद है मगर सोना नही चाहते ।।
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
बस एक छोटी से हा कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो।
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल मे है,
उसको जुवा पर लाओ और ब्यान कर दो।।
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
लफ्जो में क्या तारीफ करू आपकी,
आप लफ्जो मे कैसे समा पाओगे।
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों मे जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे ।।
Happy Valentine's Day
💝💝💝💝
उम्मीद करता हूँ कि यहाँ जितनी भी मैंने Valentine Day पर Wishing SMS, Shayri और Quotes आपके साथ शेयर किए है आपको पसंद आये होंगे तो कमेंट करके जरूर बताए और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
0टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box