Affiliate Marketing क्या है-Affiliate account कैसे बनाते है-Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए।-Amazon Affiliate Account कैसे बनाये In Hindi-जानिए Affiliate Marketing meaning in Hindi-Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi-Affiliate marketing se paise kaise kamaye-
Affiliate Marketing क्या है, Affiliate account कैसे बनाते है?
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में। दोस्तों देखा जाये तो ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे है या करते है। और देखा जाये दोस्तों तो आज सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। दोस्तों बहुत सारे लोग है जो ऑनलाइन पैसा कमा रहे है लाखो और करोडो में।
अगर आपने Affiliate Marketing के बारे में सुना होगा तो आप जानते होंगे की लोग इससे लाखो और करोडो में पैसा
कमा रहे है। बस आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप नहीं जानते की Affiliate
Marketing क्या है और इससे कैसे पैसे कमा सकते है। वो भी बिना एक पैसा लगाए। तो आज मै आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा और बताउगा की आप इससे कैसे पैसे कमा सकते हो।
Affiliate Marketing क्या है?
दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। उनमे से Affiliate Marketing भी बहुत बढ़िया तरीका है। इससे पैसा कमाने से पहले हमको पता होना चाहिए की Affiliate Marketing होती क्या है। तो दोस्तों मैं आपको Affiliate Marketing क्या होती है उसकी पूरी जानकारी देने बाला हूँ।
दोस्तों आज के ज़माने में ऑनलाइन शॉपिंग तो मामूली सी बात हो गयी है, Amazon ,
Flipkart , Ebay जैसी कई बड़ी कम्पनिया है जो ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच रही है। लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो जानते होंगे की आप इनसे लाखो और करोडो में पैसे कमा सकते है, Affiliate Marketing का मतलब होता है की किसी प्रोडक्ट या सामान का प्रमोशन करके उसको बिचबाना, और ऐसा करने पर हमें उसका ये कम्पनिया कुछ कमीशन देती है, Affiliate Marketing के अंदर मुख्य रूप से तीन पार्टी का रोल होता है , जिसमे पहला है Advertiser , दूसरा है Publisher ( जिसे Affiliate भी कहा जाता है। ) और तीसरा है Customer.
Advertiser :- यह एक सेलर होता है , ये कोई अकेला व्यक्ति हो सकता है या फिर कोई Company. जो की अपना प्रोडक्ट/सामान सेल करने के लिए ऑफर करता है.
Publisher :- ये कोई भी व्यक्ति बन सकता है, हो सकता है जो प्रोडक्ट और Services को प्रमोट करना चाहता है और प्रत्येक प्रोडक्ट के सेल होने पर कमीशन कमाता है। जो व्यक्ति प्रोडक्ट को प्रमोट करता है वो Publisher ( Affiliate ) कहलाता है।
Customer ( Consumer ):- इसमें हम सभी शामिल है , हर वो व्यक्ति जो अपने जरूरत को पूरा करने के लिए सामान खरीदता है और उसका उपयोग करता है वह Customer / Consumer कहलाता है
Advertiser को अपना प्रोडक्ट सेल करना होता है और Publisher को पैसा कामना होता है तो Publisher Advertiser से उसके प्रोडक्ट का Affiliate लिंक लेकर उसको अपने सोशल नेटवर्क साइट्स या अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर शेयर करता है और जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो Advertiser को Customer से पैसे मिल जाते है और फिर Advertiser Publisher को उसका कमीशन दे देता है और ये पूरी की पूरी प्रिक्रिया Affiliate Marketing है।
इंडिया की कुछ बड़ी Affiliate Marketing Sites की लिस्ट इनपर आप अपना Affiliate Account बना कर पैसे कमा सकते है।
1.
Amazon
2.
Flipkart
3.
Snapdeal
4.
Ebay
5.
Jobong
6.
Yepme
7.
shimply
8.
Traduse
9.
Infibeam
Tour And Travel Affiliate Marketing Sites
1. Yatra.com
2.
Makemytrip.com
3.
Ixigo
4.
Tripadvisor.com
Matrimonial Affiliate Marketing Sites
1.
Shaadi.com
2.
Vivahbandhan.com
3.
Jeevanshathi.com
4.
Bharatmatronial.com
Job Affiliate Marketing Sites
1.
Monster.com
2.
Gulfnaukari
3. Inneed.com
4.
Careerbuilder.com
और भी फेमस कुछ Affiliate Marketing
Sites
1.
Apple.com
2.
Reebok.co.in
3.
Quickheal.co.in
4.
Radision.com
5.
Hostgator.in
6.
Zapak.com
7.
Indiamart.com
8.
Fropper.com
9.
Bigrock.com
10.
Iforex.com
11.
Dgmindia.com
12.
Godaddy.com
ये कुछ सबसे बढ़िया Affiliate Marketing Sites है जो काफी अच्छा पैसा दे रही है।
जैसे Amazon Site है तो आप इनके जो प्रोडक्ट्स या सामान है उसकी Affiliate link अगर आप किसी को शेयर करते है और वो उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट/ सामान को खरीदता है तो आपको Amazon उसका कमीशन देगा। ये एक बहुत ही Simple तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का , आज कल इसके द्धारा कई लोग रोज हजारो , लाखो रुपये कमा रहे है और इस तरह आप भी इससे पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए।
Affiliate
Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा , फिर उसके बाद आपको कोई भी प्रोडक्ट चुनके उसकी Affiliate लिंक सोशल मीडिया या कहि भी शेयर करनी होगी और कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
Affiliate
Marketing के लिए किसी भी वेबसाइट या ऐप्प का होना जरूरी नहीं है , आप इससे पैसा कमाने के लिए सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक , व्हाट्सएप्प , ट्विटर आदि का इस्तेमाल कर सकते हो। और इसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और बिना एक भी रूपए खर्च किये आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
लेकिन ये आपको भी पता है की हर काम में मेहनत तो लगती ही है , बिना मेहनत के कोई भी काम में सफल होना असम्भव है। तो आपको इसमें सफल होने के लिए थोड़ी सी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी , और आप इस काम को घर बैठे आसानी से कर सकते हो।
Amazon Affiliate Account बनाने का तरीका और ये कैसे काम करता है Step By Step
Amazon
Affiliate से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसका Affiliate अकाउंट बनाना होगा।
मैं आपको Step By Step बताता हूँ की कैसे आप Amazon Affiliate
Account बना सकते हो।
4. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा , इसमें आपको अपनी पूरी Detail भरनी होगी। फिर उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा।
5. Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहा पर आपके पास कोई वेबसाइट या फिर ऐप्प है तो उसका लिंक आपको ऐड करना है अगर नहीं है आपके पास तो आपको कोई भी URL डाल देे । और फिर Next पर क्लिक कर देना है।
6. Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी Affiliate Profile की Details भरनी है। अगर आपके पास अपनी वेबसाइट या फिर ऐप्प का लिंक नहीं है तो आपको उस ऑप्शन को खाली छोड़ देना है। सारी Details भरने के बाद आपको Finish पर क्लिक कर देना है
7. Finish पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप Now पर क्लिक करके Payment और Tax Details डाल सकते है , या फिर Later पर क्लिक करके बाद में भी डाल सकते है।
अब आपका Amazon Affiliate Account बन चूका है। अगले 24 घंटे में आपको Email आएगा Amazon से की आपका अकाउंट Aprrove कर दिया है। अकाउंट Approve होने के बाद अब आपको पैसे कामना शुरू कर देना है।
Account Approve होने के बाद Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए क्या करे -
दोस्तों Amazon Affiliate का अकाउंट Approve होने के बाद अब आपको इससे पैसे कमाने के लिए आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है उसका Affiliate लिंक बनाकर आपको अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे Facebook Groups & Pages , Whatsapp, Twitter , आदि पर शेयर करना होगा अगर कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपकी इनकम होगी।
Products की Affiliate Link कैसे बनाते है। Step By Step
1. सबसे पहले आपको अपने Amazon Affiliate Account में Login करना है।
2. अपने Amazon Affiliate Account में लॉगिन होने के अब अब आपको जो भी प्रोडक्ट्स की Affiliate link बनानी है उसको Search करना है।
3. फिर उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के Get Link पर क्लिक करके Text पर क्लिक करना है आपके सामने उस प्रोडक्ट की Affiliate link आ जाएगी।
अब आप उस लिंक को कॉपी करके जहा चाहे वहा शेयर कर सकते है और जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी पसंद आयी होंगी , अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी है तो आप मुझे सोशल साइट्स पर Follow करे और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे तभी सभी लोग इसका लाभ ले सके। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया Comment Box में जरूर लिखे
0टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box